Patna: आठवें चरण का मतदान कल कुल 36 जिलों के 55 प्रखण्डों के अंतर्गत 821 पंचायतों के 11,527 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा.इस चरण में कुल 66 लाख 55 हजार 233 मतदाता, जिसमें 35 लाख 2 हजार 260 पुरूष मतदाता एवं 31लाख 52 हजार 763 महिला वोटर और 210 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस चरण में  कुल 25,561पद है जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के11,173, ग्राम पंचायत मुखिया के 821 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1,135 पद, जिला परिषद् सदस्य के 124 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के 821 पद तथा ग्राम कचहरी पंच के 11,173 है.इस चरण में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 92 हजार 376 है, जिसमें 42 हजार 803 पुरुष तथा 49 हजार 573 महिला अभ्यर्थी है.निर्वाचन लड़ने वाले कुल 92 हजार 376 अभ्यर्थियों में से ग्राम पंचायत सदस्य के 52,131 अभ्यर्थी, ग्राम पंचायत मुखिया के 6,918 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य के 7,608 अभ्यर्थी, जिला परिषद् सदस्य के 1,270 अभ्यर्थी, ग्राम कचहरी सरपंच के 5,177 अभ्यर्थी तथा ग्राम कचहरी पंच के 19,272 अभ्यर्थी है.


इस चरण में 42 हजार 803 पुरूष अभ्यर्थियों में ग्राम पंचायत सदस्य के 24 हजार 309 अभ्यर्थी, मुखिया के 3,448 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य के 3,581 अभ्यर्थी, जिला परिषद् के 672 अभ्यर्थी, ग्राम कचहरी पंच के 8,055 अभ्यर्थी तथा ग्राम कचहरी सरपंच के 2,738 अभ्यर्थी है.


आठवें चरण में 49,573 महिला अभ्यर्थियों में ग्राम पंचायत सदस्य के 27,822 अभ्यर्थी, मुखिया के 3,470 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य के 4,027 अभ्यर्थी, जिला परिषद् सदस्य के 598 अभ्यर्थी, ग्राम कचहरी के 11,217 अभ्यर्थी तथा ग्राम कचहरी सरपंच के 2,439 अभ्यर्थी है. आठवें चरण में कुल 3356 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हो रहे है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 148 अभ्यर्थी ग्राम कचहरी पंच पद पर 3,202 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य पद पर 3 अभ्यर्थी ग्राम कचहरी सरपंच पद पर 2 अभ्यर्थी एवं ग्राम पंचायत मुखिया पद पर 1 अभ्यर्थी शामिल है.


आठवें चरण में कुल 166 पदों पर किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किये जाने के कारण उक्त 166 पद रिक्त रह गये जिसमें 4 पद ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु 1 पद पंचायत समिति सदस्य पद हेतु एवं 161 पद ग्राम कचहरी पंच पद हेतु शामिल है. शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्धारित मानक के अनुसार सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.