Pappu Yadav: बोचहां उपचुनाव पर बोले पप्पू यादव, ये भाजपा के अहंकार की हार
Pappu Yadav Bocha Byelection: जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो ने बोचहां उपचुनाव पर टिप्पणी की है. पप्पू यादव ने कहा- बोचहां में अहंकार के कारण बीजेपी चुनाव हार गई और जनता के आक्रोश ने आरजेडी को जीत दिला दी. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने वहां चुनाव के नतीजे को अहंकार की हार बताया है.
पटना : Pappu Yadav Bocha Byelection: जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो ने बोचहां उपचुनाव पर टिप्पणी की है. उन्होंने बीजेपी की हार को उसके अहंकार की हार बताया. पप्पू यादव की इस टिप्पणी से सियासत में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर आ सकता है. पप्पू यादव ने कहा- बोचहां में अहंकार के कारण बीजेपी चुनाव हार गई और जनता के आक्रोश ने आरजेडी को जीत दिला दी. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने वहां चुनाव के नतीजे को अहंकार की हार बताया है. पप्पू यादव ने कहा है कि यह जीत किसी पार्टी की नहीं बल्कि जनता में उभरे आक्रोश की जीत है जहां बीजेपी हार जाती है.
सहरसा व्यवहार न्यायालय पहुंचे थे पप्पू
एक मामले की पेशी में सहरसा व्यवहार न्यायालय पहुंचे जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने बोचहा उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार पर कहा कि यह बीजेपी के अहंकार की हार है. मैंने पहले ही कहा कि कई तरह की सामाजिक, राजनीतिक सीक्वेंस और सहानुभूति की लहर जातीय तूल और बीजेपी के अहंकार की वजह से बीजेपी की हार हुई है. इनको लगता है कि मोदी मतलब बीजेपी और बीजेपी मतलब मोदी.
बीजेपी पर लगाए आरोप
जब चुनाव आते हैं तो इनकी हार हो जाती है. बीजेपी जहां पैसे का खेल नहीं कर पाती है जहां हिन्दू मुसलमान का दंगा नही कर पाती है जाट को नही बांट पाती है लोभ लालच नही कर पाती है और मशीन को प्रभावित नही कर पाती वहां बीजेपी की हार हो जाती है. जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव मंगलवार को आदर्श आचार संहिता उलंघन मामले में बिहार शरीफ़ कोर्ट में पेशी होने पहुंचे थे.
जनता ने सिखाया सबक
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बोचहां के साथ देश भर में हुए 4 लोकसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में बीजेपी के अहंकार की हार हुई है. पप्पू यादव ने कहा कि बोचहां में किसी पार्टी की जीत नहीं हुई, बल्कि वहां समाज के हर तबके के साथ धोखा करने का नतीजा चुनाव परिणाम के रूप में आया है. बिहार में कुछ लोग खुद को नरेंद्र मोदी समझने लगे हैं. इसलिए जनता ने उन्हें सबक सिखाने का काम किया है.
यह भी पढ़े- लखीसराय: सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट में गबन, मुखिया ने 82 लाख रूपये का किया घोटाला