दलाई लामा ने आईएएस रविंद्र कुमार की बुक का किया विमोचन, इस विषय पर है आधारित
पटनाः दलाई लामा ने डीएम रविंद्र कुमार की पुस्तक-'माउंट एवेरेस्ट : एक्सपीरियंस द जर्नी' का विमोचन किया.
पुस्तक आईएएस रविंद्र कुमार की हिमालय यात्रा पर आधारित है, जिन्होंने जल संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी.
यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी रविन्द्र कुमार, नेपाल (दक्षिण की ओर) और तिब्बत (उत्तर की ओर) के दो अलग-अलग मार्गों से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले चंद भारतीयों में से एक हैं.
रविंद्र कुमार ने 'स्वच्छ भारत अभियान' और 'नमामि गंगे' जैसे प्रमुख कार्यक्रमों को माउंट एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचाया और उन्होंने गंगा जल को भी एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचाया है.
पुस्तक की सुप्रीम कोर्ट के जज विनीत सरन, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, अभिनेता अक्षय कुमार, गायक उदित नारायण, आनंद कुमार सुपर 30 समेत कई लोगों ने सराहना की.
एक पर्वतारोही के रूप में, रविंद्र कुमार ने लगभग एक दशक के दौरान माउंट एवरेस्ट को दो बार फतह किया.
रविंद्र कुमार का जन्म बिहार के बेगूसराय में हुआ था. 2011 में उनका चयन आईएएस के लिए हुआ.
उन्होंने 2012 में रेनोक पीक, 2014 में थिंगचेनखांग पीक और 2015 में बी.सी. रॉय नामक चोटी पर भी चढ़ाई की . 2018 और 2019 में, उन्होंने उत्तराखंड और पश्चिम सिक्किम के पहाड़ों में बड़े पैमाने पर ट्रेकिंग की और लेह-लद्दाख के हिमालय में आयोजित पूर्व-एवरेस्ट प्रशिक्षण अभियान में भाग लिया.