ISRO को बिहार से मिला साइंटिस्ट, प्रथम एयरोनॉटिकल वैज्ञानिक बने सौरभ कुमार सिंह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2566069

ISRO को बिहार से मिला साइंटिस्ट, प्रथम एयरोनॉटिकल वैज्ञानिक बने सौरभ कुमार सिंह

Bihar News: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में चंपारण के लाल का प्रथम श्रेणी साइंटिस्ट में चयन हो गया है. सौरभ कुमार सिंह का प्रथम श्रेणी के एरोनाटिक इंजीनियर पद चयन हुआ है. एयरोनॉटिक इंजीनियरिंग में एमटेक के स्कॉलर छात्र रहें सौरभ का चयन हुआ है. 

ISRO को बिहार से मिला साइंटिस्ट, प्रथम एयरोनॉटिकल वैज्ञानिक बने सौरभ कुमार सिंह

बेतिया: Bihar News: बिहार के बेतिया से अच्छी खबर है. जहां चंपारण के लाल ने इसरो में अपने नाम का परचम लहराया है. योगापट्टी के मच्छरगांवा नगर पंचायत के सौरभ कुमार सिंह का प्रथम श्रेणी में वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है. दुनियाभर में चर्चित इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में चंपारण के लाल का प्रथम श्रेणी साइंटिस्ट में चयन हो गया है. सौरभ कुमार सिंह का प्रथम श्रेणी के एरोनाटिक इंजीनियर पद चयन हुआ है. एयरोनॉटिक इंजीनियरिंग में एमटेक के स्कॉलर छात्र रहें सौरभ का चयन हुआ है. दूसरे प्रयास में उनका चयन हुआ है.

आज सौरभ कुमार सिंह अपने घर आए तो गांव में उनका भव्य स्वागत किया गया है. सड़क पर रंगोली बनाई गई और बैंड बाजा से स्वागत कर रहा था. घर वाले मिठाई खिला एक दूसरे को बधाई दे रहे थे. इस पल को उत्सव के तरह माता पिता परिवार वाले मना रहे थे.

यह भी पढ़ें- Bihar News: पटना सीमा शुल्क की बड़ी कार्रवाई, 39.63 लाख रुपए कीमत की 80 कार्टून सिगरेट जब्त

मां शशिकला देवी पिता रणजीत सिंह अपने पुत्र के उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहें थे. माता पिता अपने बेटे की इस उपलब्धि को उसके कठिन परिश्रम का दिन बताया है. वहीं सौरभ कुमार सिंह इसे माता- पिता दादा का आशीर्वाद बताया है. बता दें कि सौरभ कुमार सिंह की हाई स्कूल की शिक्षा मच्छर गांवा आदर्श हाई स्कूल से हुई फिर वह देहरादून चले गए.

सौरभ कुमार सिंह उत्तराखंड के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में डिस्टिंगन के साथ बीटेक किया है. इस रिजल्ट के आधार पर उसका चयन आईआईटी दिल्ली में एमटेक के लिए हुआ. जहां से अगले करीब तीन माह में उसे मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमटेक की डिग्री मिलने वाली है. 

सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि अब तक के उसके उम्दा करियर को लेकर देश और विदेश से भी उसको अनेक ऑफर आए हैं. लेकिन मेरा संकल्प बीते करीब एक दशक में अनेक महत्वपूर्ण अंतरिक्ष अनुसंधान को नई ऊंचाई देने वाले इसरो का सदस्य बनने का था. ताकि पूरी दुनिया में कामयाबी का परचम लहरा रहे इसरो का सदस्य बन कर मैं भी अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में देश की उपलब्धियों को और ऊंचाई देने में अपना अधिकतम योगदान दे सकें. 
इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news