सगाई के बाद निधि झा की हल्दी सेरेमनी की फोटो ने काटा गदर, तस्वीरें वायरल
पटनाः भोजपुरी के सुपरस्टार अभिनेता और सिंगर यश कुमार के साथ भोजपुरी की लूलिया गर्ल निधि झा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है. निधि झा की सगाई यश कुमार से जब हुई तब इन दोनों की तस्वीरों ने जमकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया था.
पटनाः भोजपुरी के सुपरस्टार अभिनेता और सिंगर यश कुमार के साथ भोजपुरी की लूलिया गर्ल निधि झा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है. निधि झा की सगाई यश कुमार से जब हुई तब इन दोनों की तस्वीरों ने जमकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया था. अब निधि झा और यश कुमार शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं ऐसे में निधि झा की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है.
यश कुमार की यह दूसरी शादी है और दोनों एक साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में पहले से ही दोनों की तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं. वहीं अब यश कुमार के साथ निधि झा की सगाई के बाद हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. इन तस्वीरों में निधि जा पीली साड़ी में बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं.
निधि झा की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों में वह साड़ी में देखी जा सकती हैं. वहीं उनके पूरे शरीर में हल्दी साफ देखा जा सकता है. जहां की यह तस्वीरें हैं वहां बैकग्राउंड में फूलों की सजावट है. इन तस्वीरों के कैप्शन में निधि झा ने लिखा है 'हल्दी सेरेमनी'
निधि की तस्वीरों पर उनके प्रशंसक और चाहनेवाले जमकर कमेंट कर रहे और लिख रहे हैं कि आप दोनों की जोड़ी हमेशा बनी रहे और आप और यश हमेशा खुश रहो. लूलिया गर्ल निधि झा और यश कुमार ने लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद फरवरी के महीने में सगाई की थी. साथ ही आपको बता दें कि ये दोनों स्टार 2 मई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसी को लेकर शादी समारोह के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है.