वैशाली: वैशाली से बीडीओ और एक सहयोगी की पिटाई का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, पीएम आवास योजना में लाभार्थी से अवैध वसूली की जांच करने पहुंचे बीडीओ और आवास सहायक पर हमला किया गया है. इस हमले में आवास सहायक के साथ-साथ बीडीओ के साथ भी मारपीट की गई है. घटना वैशाली प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर पंचायत की है. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस भी वहीं मौजूद थी. इसे लेकर सरकारी अफसरों में रोष है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवैध वसूली की जांच के लिए पहुंचे थे वीडियो
जानकारी के मुताबिक, पीएम आवास योजना में लाभार्थी से अवैध वसूली की जांच के लिए बीडीओ पहुंचे थे. खास बात यह है कि बीडीओ की पिटाई का आरोप पंचायत के समिति सदस्य पति कुंदन राय, वार्ड सदस्य सरोज राम और स्थानिए मुखिया संजीव कुमार पर लगा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सलेमपुर पंचायत में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से जनप्रतिनिधियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत बीडीओ को मिली थी जिसको लेकर बीडीओ सुशील कुमार आवास सहायक राजीव कुमार के साथ जांच करने पहुंचे थे. 


वैशाली थाने में केस दर्ज
इसी बीच आरोपियों ने पहले तो गाली-गलौज की उसके बाद बीडीओ और आवास सहायक की पिटाई कर दी. किसी तरह बच कर बीडीओ वैशाली प्रखंड कार्यालय पहुंचे जिसके बाद बीडीओ ने वैशाली थाना में केस दर्ज कराया है जिसमे आधा दर्जन लोगों पर नामजद और बीस अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 0पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सबसे हैरत की बात तो यह है कि जिस समय बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था उस वक्त वैशाली थाना के पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे. 


यह भी पढ़िएः तेजस्वी यादव ने जारी की सरकार की मार्कशीट, महागठबंधन के कार्यक्रम में कांग्रेस की नो एंट्री