Madhepura: बिहार में लगातार छापेमारी का दौर चल रहा है. हाल ही में मधेपुरा में उत्पादन टीम के द्वारा छापेमारी की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर उन्होंने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया और साथ ही एक टेंपू भी जब्त किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशी शराब के साथ ड्राइवर भी गिरफ्तार 
बता दें कि भर्राही थाना क्षेत्र के तुरकाही मुख्य सड़क पर प्याज के टेम्पू से 168 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया गया है और साथ ही टेंपू चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. ड्राइवर सौरबाजार का रहने वाला बताया जा रहा है और उसका नाम दीपक कुमार है. इसके अलावा पुलिस ने सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में भी छापेमारी की है. जिसमें 13 लीटर चुलाई की शराब बरामद की गई. इसके साथ दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. 


बना हुआ था गुप्त तहखाना
बताया जा रहा है कि मधेपुरा में मिले लाल रंग के टेंपू में एक गुप्त तहखाना बनाया हुआ था, जिसमें 375 मिली लीटर के 140 बोतले इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की और 375 मिली लीटर की 28 बोतले रॉयल स्टैग व्हिस्की की बोतलें बरामद की गई. साथ ही लगभग 7 कार्टन में 168 पीस विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य कारोबारी राज कुमार के खिलाफ एक फरार अभियान चलाया गया है. सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. 


पुलिस की पूछताछ जारी
अधीक्षक मद्यनिषेध सुरेन्द्र प्रसाद के आदेश पर निरीक्षक प्रियंका कुमारी के खिलाफ अलग- अलग मामलों में केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है और इस मामले में सभी आरोपियों से पुलिस की पूछ-ताछ जारी है.


ये भी पढ़िये: Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के चलते भागलपुर से दिल्ली का रास्ता होगा आसान, सरकार ने दी मंजूरी