पटनाः Rajya Sabha Chunav: बिहार में 5 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव जरूर है लेकिन माहौल अभी लोकसभा और विधानसभा चुनाव जैसा हो चुका है. मिड टर्म इलेक्शन को लेकर सभी पार्टियों में कहीं ना कहीं मिशन मे जुड़ चुके हैं. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तरीय कार्यक्रम में आयोजित कर रही है बूथ को मजबूत करने के लिए तो वही पर जेडीयू भी पंचायत स्तर पर अपने आप को मजबूत करने में जुड़ गई है कल 25 मई को सभी सांसदों को 30 कार्यकर्ता विधायकों के साथ जेपी नड्डा से जुड़ना है इसमें बातचीत होगी बूथ को कैसे मजबूत किया जाए इस पर चर्चा होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी पार्टियां कर रहीं अपने स्तर पर तैयारी
जेडीयू के सांसद रामप्रीत मंडल ने बताया कि अगर बीजेपी अपने आप को मजबूत कर रही है तो जेडीयू भी कहीं पीछे नहीं रह रही है. jdu अपने आप को पंचायत स्तरीय पर तैयार कर रही है. अगर राजद की बात करें तो लालू यादव पटना जाएंगे, ऐसी खबर आ रही है कि वह कार्यकर्ताओं से सीधे तौर पर बात करेंगे. कांग्रेस में भी जरूरी बदलाव हाल के दिनों में देखने को मिलेगा इन सब हालात के बाद यही लगता है कि कभी भी विधानसभा चुनाव बिहार में होने की संभावना बन सकती है.


57 सीटों के लिए हो रहे हैं चुनाव
राज्‍यसभा की 57 सीटों के लिए देश के 15 राज्‍यों में नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख मंगलवार से शुरू हो गई है. 31 मई तक इन सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. इनमें बिहार कोटे की पांच सीटें भी शामिल हैं. इनमें चार सीटों पर कार्यकाल जल्‍द खत्‍म होने वाला है, जबक‍ि एक सीट तो पिछले करीब ढाई साल से रिक्‍त है. इनमें तीन सीटें तो राजनीतिक रूप से काफी मजबूत माने जाने वाले चेहरों से जुड़ी रही हैं, बावजूद इस बार टिकट का गणित किसी भी सीट के लिए अब तक क्‍लीयर नहीं हो सका है.