Patna: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार के राजभवन के एक बड़े अधिकरी कोरोना की चपेट में आ गए है. बताया जा रहा है कि उनकी आरटीपीसीआर के टेस्ट के बाद अधिकारी में कोरोना वायरस पाया गया है. इस तरह से अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टी होने के बाद से पूरे राजभवन में हड़कंप मच गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारियों में डर का माहौल
इस खबर के सामने आने के बाद से अधिकारी के संपर्क में आए बाकी सभी अधिकारियों की कोरोना की जांच करवाई जाएगी. फिलहाल अधिकारी के संपर्क में आए लोगों को होम आइसोलेशन के आदेश दिए गए हैं. इस खबर के बाद से बाकी सभी कर्मचारियों में भी डर का माहौल बना हुआ है. 


कोरोना के चलते पटना में एक व्यक्ति की मौत


बिहार में दो महीने के बाद एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले आने शुरू हो गए हैं. अभी तक बिहार में 35 मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही कोरोना वायरससे हाल ही में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. कोरोना वायरस से बिहार में यह पहली मौत है. बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.  कोरोना वायरस से मौत होने वाले व्यक्ति की उम्र 64 साल है वह फुलवारीशरीफ का रहने वाला था. वह अपने इलाज के लिए पारस अस्पताल पहुंचा था. जहां पर उसकी मौत हो गई. 


इसके बाद डॉक्टरों के द्वारा उसकी दोबारा जांच करवाई गई जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसकी पूरी जानकारी अस्पताल प्रशासन ने सिविल सर्जन पटना को दी, साथ ही मृतक के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी. फिलहाल राजभवन के अधिकारी को आइसोलेशन में रखा गया है.


ये भी पढ़िये: Covid-19: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में मची हलचल, कोरोना से एक व्यक्ति की हुई मौत