बगहा: Rape in Bagaha:बगहा में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान पप्पू के तौर पर हुई है. इस कांड में पतिलार के पूर्व मुखिया पति धनंजय यादव व हीरामन गोंड की पुलिस तलाश कर रही है. इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. महिला थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि पतिलार से पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य अभियुक्तों की तलाशी व गिरफ्तार के लिए पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांव के स्कूल में रह रही थी पीड़िता
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने महिला थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि- ''पतिलार निवासी राघवेन्द्र मिश्र उर्फ लप्पू ने छह माह पहले अपने प्रेम जाल में फंसाने के बाद उससे शारीरिक संबंध बनाया और जब वह गर्भवती हो गई तो युवती ने शादी करने की बात कही. आरोप है कि आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया फिर शादी करने से इंकार कर गया. इस घटना के बाद युवती के घरवाले युवती को घर से निकाल दिया. बाद में युवती गांव के ही एक स्कूल में रहने लगी. 


पांच मार्च को दोबारा हुआ दुष्कर्म
इसी बीच पांच मार्च की रात पतिलार निवासी पूर्व मुखिया पति धनंजय यादव व पप्पू यादव ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ ही उसे धमकी भी दिया कि किसी से यह बात कही तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. इस घटना के बाद पीड़िता पूरी तरह से सहम गई. इसी बीच 11 मार्च की रात उसी गांव के हीरामन गोड ने भी उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुए फिर से धमका दिया. जिससे वह पूरी तरह से डर गई. सभी लोगों से बचते हुए 16 मार्च को महिला थाने पहुंची और फिर प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने लप्पु मिश्र को गिरफ्तार करते हुए युवती को मेडिकल जांच के लिए GMCH बेतिया भेज दिया था.


यह भी पढ़िएः बिहार के BJP विधायक ललन कुमार के घर चला झारखंड सरकार का बुलडोजर, अतिक्रमण मामले में कार्रवाई