गोपालगंज में धड़ल्ले से हो रहा जमीन का अतिक्रमण, स्थानीय प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप
गोपालगंज के हथुआ में जिन जमीनों पर विवाद चल रहा है, उस पर भी तेजी से अतिक्रमण किया जा रहा है. लोग बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करा रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन शिकायत के बाद भी चैन की नींद सो रहा है.
Gopalganj: गोपालगंज के हथुआ में जमीनों पर तेजी से अतिक्रमण किया जा रहा है. ये आलम तब है जब सीलिंग वाद को लेकर मामला लंबित है और इसकी निगरानी का जिम्मा सीओ और थाना प्रभारी पर है. बावजूद इसके हथुआ बाजार में अवैध रूप से दुकानें बना ली गई हैं, मकानों का निर्माण कराया जा रहा है.
बिना नक्शा के हो रहा निर्माण
दरअसल, हथुआ को नगर पंचायत का दर्जा मिल चुका है, जिसके बाद बिना नक्शा पास कराए किसी भी भवन का निर्माण करना अवैध है, बावजूद इसके बिना नक्शा पास कराए तेजी से मकानों और दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर आने के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी, रेलवे स्टेशन पर जांच के लिए 8 टीमें तैनात
अवैध निर्माण में स्थानीय अधिकारी की मिलीभगत
संस्कृत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नागेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि हथुआ की सभी जमीनों पर स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से अतिक्रमण किया जा रहा है. जबकि सभी जमीनों पर सीलिंग का मुकदमा चल रहा है. प्राचार्य ने बताया कि संस्कृत कॉलेज के जमीन पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है.
ग्रामीण भी कबूल कर रहे अवैध निर्माण की बात
स्थानीय लोग भी इस बात को कबूल कर रहे हैं कि हथुआ में जिन जमीनों पर विवाद चल रहा है, उसकी भी धड़ल्ले से ब्रिकी हो रही है. इसे लेकर जिलाधिकारी से शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन रोक लगने की बजाए यहां अवैध निर्माण बढ़ता ही जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में दर्दनाक हादसा, पानी में समाए 3 घरों के 'चिराग'
डीएम ने कही कार्रवाई की बात
इधर, जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण हो रहा है कि नहीं ये अभी उनकी जानकारी में नहीं है लेकिन कुछ जमीनें जिस पर विवाद है, उनपर अवैध निर्माण की सूचना मिली है, जिसे रोका जाएगा. जिलाधिकारी ने हथुआ सीओ और थाना प्रभारी से जवाब मांगने की भी बात कही है. इसके साथ ही नगर पंचायत अधिकारी से भी इसे लेकर जवाब मांगा गया है.
(इनपुट- मदहेश)