बिहार विधान परिषद चुनाव 2022: राजद प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, जीत के लिए कांग्रेस-वामदलों का चाहिए साथ
राजद ने विधान परिषद के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के लिए अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को अधिकृत कर दिया था.
पटना: Bihar MLC Election 2022: बिहार में सात सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद ) के तीनों उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. इस मौके पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव भी उपस्थित रहे. राजद के प्रत्याशी मोहम्मद कारी सोहैब, मुन्नी रजक और अशोक पांडेय सोमवार को विधानसभा पहुंचे और अपना नामांकन का पर्चा भरा.
महागठबंधन के सहयोगी नाराज
इधर, राजद के तीनों प्रत्याशियों ने जहां नामांकन दाखिल किया, वहीं अब तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है. राजद ने विधान परिषद के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के लिए अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को अधिकृत कर दिया था. लालू प्रसाद ने इन तीनों को प्रत्याशी घोषित कर दी. हालांकि तीनों सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा के बाद महागठबंधन में सहयोगी दलों में नाराजगी भी सामने आई थी.
कांग्रेस और माले को लग रहा था कि राजद उसे एक सीट देगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस और माले ऐसे में राजद का खेल बिगाड़ सकते हैं. कांग्रेस और वाम दल मिलकर एक प्रत्याशी भी उतारने की तैयारी में हैं और अगर ऐसा होता है तो राजद को अपना तीसरा उम्मीदवार जिताने में मेहनत करनी पड़ सकती है.
दरअसल, बिहार विधान परिषद की गणित को समझें, तो राजद के पास तीसरे की सफलता के लिए जीत का आंकड़ा नहीं है. उसके लिए राजद को माले और कांग्रेस का समर्थन लेना होगा. गणित की बात करें, तो विधान परिषद में एक उम्मीदवार के जीत के लिए 31 विधायकों की जरूरत है. आरजेडी के पास 76 विधायक हैं, जिससे सिर्फ दो उम्मीदवार ही जीत सकते हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के पास 19 विधायक और माले 12 विधायक हैं. सीपीआई के 2 और सीपीआई एम के पास 2 विधायक हैं. अगर कांग्रेस और माले की बात बन जाती है. और इस तरह से राजद को कांग्रेस और माले बड़ा झटका दे सकते हैं.
20 जून को होगा विधान परिषद के लिए मतदान
राजद की ओर से मुन्नी देवी के नाम की घोषणा चौकाने वाली रही. मुन्नी देवी कुछ दिन पहले तक कपड़ा में आयरन करने का काम करती थी. इन सातों सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया दो जून से आरंभ है और मतदान 20 जून को कराया जाएगा. इसके तुरंत बाद मतों की गिनती भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: लालू अब तक बीजेपी से समझौता कर चुके होते और मैं मुख्यमंत्री होता: तेजस्वी यादव
महागठबंधन को मिलेगी 3 सीट
विधानसभा के सदस्यों के संख्या बल को देखा जाए तो सात सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव में राजग को चार और तीन सीट महागठबंधन को जाती दिख रही हैं.
(आईएएनएस)