सहरसा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता! हथियार के साथ अपराधियों को किया गिरफ्तार
Saharsa Samachar: सहरसा में कुख्यात अपराधियों का गिरोह एक बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए मंसूबे बना रहा था लेकिन पुलिस ने इसे पहले ही रोक दिया.
Saharsa: सहरसा जिले का दो कुख्यात अपराधी सूरज यादव और सुबीन यादव शहर के एक घर में अपराध की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था. इसके लिए उसने अपने प्लान को अंजाम देने के लिए हथियारों का इंतजाम कर लिया था.
जानकारी के अनुसार, बंद घर में दोनों प्लान पर काम कर रहे थे लेकिन उनकी प्लानिंग की जानकारी किसी तरह से लीक हो गई. इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस फौरन (Saharsa Police In Action) एक्शन मोड में आई और मिली सूचना के मुताबिक उस जगह पर दबिश मार दी.
ये भी पढ़ें- पत्नी पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने की पति की हत्या, 16 लोगों पर आरोप
इसके बाद दबिश देने पहुंची पुलिस की टीम ने बदमाशों को उनके प्लान को अंजाम देने की रणनीति बनाते हुए ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस शहर के जिला परिषद आवासीय परिसर क्षेत्र के एक घर में जब छापेमारी करने पहुंची तो वहां सूरज यादव और सुबीन यादव हथियार के साथ पकड़े गए.
इस दौरान दोनों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े ये अपराधी हत्या सहित कई मामलों में फरार चल रहे थे, जिसकी तलाश में पुलिस पहले से लगी हुई थी.
(इनपुट- विशाल)
'