समर सिंह, नीलम और पल्लवी का यह गाना `चांद रोज निकले गली से` रिलीज के बाद से वायरल
भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता समर सिंह की आवाज के दीवाने बड़ी संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. भोजपुरी दर्शकों के बीच समर सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. ऐसे में आज रिलीज समर सिंह का यह गाना किसी भी भोजपुरी दर्शक के लिए बोनस से कम नहीं है.
Patna: भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता समर सिंह की आवाज के दीवाने बड़ी संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. भोजपुरी दर्शकों के बीच समर सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. ऐसे में आज रिलीज समर सिंह का यह गाना किसी भी भोजपुरी दर्शक के लिए बोनस से कम नहीं है. समर सिंह की आवाज में एक गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस भोजपुरी गाने ने रिलीज के बाद से ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया है.
समर सिंह के इस गाने 'चांद रोज निकले गली से' के वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने के वीडियो में एक नहीं बल्कि भोजपुरी की दो-दो सुपरहॉट, बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री नीलम गिरी एवं पल्लवी गिरी नजर आ रही हैं. इस गाने के वीडियो में नीलम गिरी और पल्लवी गिरी की अदाएं ऐसी कि इसे देखकर आपको भी पसीना आ जाएगा.
समर सिंह के इस गाने 'चांद रोज निकले गली से' के वीडियो में दोनों में से एक पल्लवी गिरी जहां वेस्टर्न लिबास में नजर आ रही हैं वहीं नीलम गिरी इस गाने के वीडियो में शुद्ध देसी लुक में नजर आ रही है. समर सिंह ने इन दोनों को देखकर ही यह गाना गाया है. इस गाने का वीडियो बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है. समर सिंह के इस गाने के बोल हरिंद्र हरियाली ने लिखे हैं और इसका संगीत एडीआर आनंद ने दिया है. इस वीडियो निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है. इस वीडियो को कोरियोग्राफी ऋृतिका अरा ने किया है और इसके एडिटर दीपक पंडित हैं.
ये भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि पर पवन सिंह का यह देवी गीत मचा रहा हंगामा, व्यूज 50 मिलियन के पार
समर सिंह के इस गाने 'चांद रोज निकले गली से' के वीडियो को आप वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जहां इस गाने के वीडियो ने बवाल मचा रखा है. इस गाने के वीडियो को अभी तक 111,600 से ज्यादा व्यूज और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.