दरभंगा : Darbhanga Crime: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दो बाइक सवार बदमाशों ने बारातियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में दो बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए बेगुसराय जिला के कल्पना नर्सिंग होम में भर्ती कराया. नर्सिंग होम में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार एक बाराती मुरारी की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना का क्या है पूरा मामला
बरातियों ने बताया कि बारात समस्तीपुर जिले के विभूति थाना के घुसवर से रामपुर डूमरा लौट रही थी. इसी दौरान विवाह स्थल से कुछ दूरी पर बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी के दौरान रामपुरा निवासी बब्बन सिंह के पुत्र मुरारी कुमार (31) के सीने के दाएं तरफ गोली लगी है और राम स्वारथ सिंह के पुत्र रामचरण (22) को पीठ में गोली लगी है. दोनों जख्मियों का इलाज बेगुसराय जिला के शहर स्थित कल्पना नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. जिसमें मुरारी की स्थिति गंबीर बनी हुई है.
लड़के पक्ष की तरफ से आनंद कुमार सिंह ने बताया कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का बाराती के द्वारा विरोध किया गया था. रामपुर डुमरा के सोनू की शादी में शामिल होने के बाद गाड़ी से अपने घर लौट रहे थे, तभी दो बाराती गोलीबारी के शिकार हो गए.
पुलिस कर रही घटना की छानबीन 
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि समस्तीपुर में बारातियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने फिलहाल घटना स्थल पर सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़िए- Bihar: 24 घंटे के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो नवविवाहितों की मौत, जांच में जुटी पुलिस