Bihar Crime: सिवान में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो नवविवाहितों की मौत का मामला सामने आया है. पहला मामला ससुराल के लोगों के द्वारा नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या का है और दूसरा मामला पति के द्वारा विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने की बताई जा रही है.
Trending Photos
सिवानः बिहार के सिवान में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो नवविवाहितों की मौत का मामला सामने आया है. पहला मामला ससुराल के लोगों के द्वारा नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने की बताई जा रही है. वहीं दूसरी खबर पति के द्वारा विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने की बताई जा रही है.
नवविवाहित की मौत के बाद ससुराल वाले फरार
पहला मामला लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के लखनौरा गांव की हैं. जहां दीपक महतो की नवविवाहित पत्नी आरती कुमारी देवी का शव कमरे में संदेहास्पद स्थिति में मिला हैं. वहीं मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर और पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया हैं. परिजनों का कहना है कि उसका पति विदेश में नौकरी करता हैं और उसका देवर अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था. जिसको लेकर पीड़ित ने कई बार ससुराल के लोगों को शिकायत की थी. इस घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं. गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जमुनापुरी गांव निवासी चंद्रमा महतो ने पुत्री की शादी दो वर्ष पूर्व रामदेव महतो के पुत्र दीपक कुमार से हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी.
पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
वहीं दूसरी घटना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां पति ने अपनी ही पत्नी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर काफी दिनों से आपसी विवाद चला रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद आक्रोशित पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी नीरज राम की 25 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है. जबकि हत्या करने वाला आरोपी पति नीरज कुमार है. मृतका के परिजनों ने पति नीरज कुमार पर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया गया है. फिलहाल इन दोनों घटनाओं में पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुटी हुई हैं.
(रिपोर्ट- अमित कुमार सिंह)
यह भी पढ़े- Bihar: 'प्रशासन-पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से राज्य में सांप्रदायिक घटनाओं को नियंत्रित रखा'