Shanidev Puja Vidhi Mantra: इन मंत्रों से कीजिए शनिदेव की पूजा, दूर होंगे कष्ट
Shanidev Puja Vidhi Mantra: शनिदेव की पूजा का विशेष दिन शनिवार होता है. इस दिन उन्हें प्रसन्न करने के खास उपाय करने चाहिए.
पटनाः Shanidev Puja Vidhi Mantra: सनातन परंपरा में शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. शनिदेव कभी आपको परेशान ही नहीं करते बल्कि आप पर आशीर्वाद भी लुटाते हैं. कई बार ये आप से आपसे इतने प्रसन्न हो जाते हैं कि जहां आप पूरी तरह से असफल हो चुके हैं, वहां भी आपको सफलता दिलाकर उस ऊंचाई तक ले जाते हैं, जहां की आपने कल्पना भी नहीं की होगी. शनिदेव की पूजा का विशेष दिन शनिवार होता है. इस दिन उन्हें प्रसन्न करने के खास उपाय करने चाहिए, जानिए शनिदेव के खास मंत्र.
शनि गायत्री मंत्र
ॐ शनैश्चराय विदमहे छायापुत्राय धीमहि.
शनि बीज मंत्र
ॐ प्रां प्रीं प्रों स: शनैश्चराय नमः
शनि स्तोत्र
ॐ नीलांजन समाभासं रवि पुत्रं यमाग्रजम.
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम.
शनि पीड़ाहर स्तोत्र
सूर्यपुत्रो दीर्घदेहो विशालाक्ष: शिवप्रिय:.
दीर्घचार: प्रसन्नात्मा पीडां हरतु मे शनि:.
तन्नो मंद: प्रचोदयात.
शनिदेव को प्रसन्न करने वाले सरल मंत्र
1. "ॐ शं शनैश्चराय नमः"
2. "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः"
3. "ॐ शन्नो देविर्भिष्ठयः आपो भवन्तु पीतये सय्योंरभीस्रवन्तुनः
दुर्घटनाओं से बचाव के लिए मंत्र
दुर्घटनाओं से बचाव के लिए शनिवार को शनि मंदिर जाकर सरसों का तेल, काले तिल, उड़द की दाल, काले वस्त्र, मिठाई अर्पित कर शनिदेव का स्मरण करें. अब नीचे दिए गए मंत्रों का जाप करें व बाद में तेल का दीया धूप आदि जलाएं व आरती भी करें.
1. ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शन्योरभिस्त्रवन्तु न:।
2. ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:
3. ॐ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम:।
4. कोणस्थ पिंगलो बभ्रु: कृष्णो रौद्रोन्तको यम:।
5. सौरि: शनैश्चरो मंद: पिप्पलादेन संस्तुत:।
शनि का तंत्रोक्त मंत्र- ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:
यह भी पढ़े- Jyeshtha Purnima 2022 Date:जानिए ज्येष्ठ पूर्णिमा का पूजा मुहूर्त, योग और उपाय