सिवान: सिसवन प्रखंड क्षेत्र के पड़री मध्य विद्यालय स्वास्थ्य विभाग द्वारा वितरित की गई पेट के कीडे़ मारने की गोली खाने के बाद विद्यालय के सात बच्चों की हालत बिगड़ गई. उल्टी और दस्त की शिकायत मिलने पर बीडीओ समेत मेडिकल टीम विद्यालय पहुंच कर बच्चों का ईलाज किया. बच्चों का उपचार करने के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ. यह घटना सिसवन प्रखंड क्षेत्र के पड़री मध्य विद्यालय की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि 100 बच्चों को पेट के कीडे़ मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाया गया था. जिसमें से 7 बच्चे संजू कुमारी,श्रुति कुमारी, अनुराग सिंह ,खुशी कुमारी ,आर्यन कुमार ,पीयूष कुमार,आयुष कुमार की तबीयत खराब हो गई. सूचना मिलते ही बीडीओ आनन फानन में मेडिकल टीम के साथ विद्यालय पर पहुंचे.


बच्चों का उपचार करने के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ. सिविल सर्जन ने दावा किया है कि खाली पेट दवा खाने से छात्र बीमार पड़े हैं. अब सभी बच्‍चे खतरे से बाहर हैं. घटना के बाद से ग्रामीणों में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला.


ये भी पढ़ें- Kisan Credit card: बिहार में किसानों को सरकार देगी क्रेडिट कार्ड, सुधरेगी आर्थिक स्थिति


शुक्रवार को कृमि दिवस मनाया जा रहा है, जिसको लेकर जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जा रही है. इस प्रखंड में 50 हजार से अधिक बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.