मुजफ्फरपुर स्टेशन पर हुआ परीक्षार्थियों का कब्जा, RPF और GRP ने संभाला मोर्चा
ITI और आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा खत्म होने के बाद स्टेशन पर पहुंचे परीक्षार्थियों ने कई ट्रेनों पर कब्जा किया. इस दौरान रेल पुलिस की आरपीएफ और जीआरपी की टीम पूरी तरह से मुस्तैद दिखी और किसी भी तरह से हादसा नहीं हो इसे लेकर विशेष चौकसी करती रही.
मुजफ्फरपुरः ITI और आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों ने आज बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पूरी तरह का कब्जा कर लिया. आज ही ITI और आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा खत्म हुई है. इसके बाद बिहार के कई जिलों से परीक्षा देने आए छात्र वापस अपने गंतव्य पर लौटने के लिए पहुंचे थे.
इसी दौरान परीक्षार्थियों ने स्टेशन पर पहुंचकर कई ट्रेनों पर कब्जा कर लिया. परीक्षार्थी कई ट्रेनों में खचाखच भर गए जिसके बाद यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी होने लगी. इसके बाद इस मामले को लेकर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा.
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, गुस्साए लोगों ने एनएच पर लगाया जाम
ITI और आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा खत्म होने के बाद स्टेशन पर पहुंचे परीक्षार्थियों ने कई ट्रेनों पर कब्जा किया. इस दौरान रेल पुलिस की आरपीएफ और जीआरपी की टीम पूरी तरह से मुस्तैद दिखी और किसी भी तरह से हादसा नहीं हो इसे लेकर विशेष चौकसी करती रही.
परीक्षार्थियों की भीड़ की वजह से रेल यात्रियों को इस दौरान काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा और इस दौरान सैंकड़ों परिक्षार्त्यी ने कई ट्रेन के गेट से लेकर बोगी तक पर कब्जा जमा लिया. जिसमें पवन एक्सप्रेस के साथ अवध-असम एक्सप्रेस और मौर्य एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल थीं. छात्रों ने खासकर एसी कोच और स्लीपर कोच पर भी कब्जा जमा लिया. वही किसी भी तरह का कोई हादसा नहीं हो इसको लेकर रेल के जीआरपी और आरपीएफ के जवान मोर्चा संभाले हुए दिखे.
इस मामले में जीआरपी के एसएचओ दिनेश कुमार साहू ने बताया कि ट्रेनों पर चढ़ने को लेकर परीक्षार्थी बड़ी संख्या में स्टेशन पहुंचे थे. इसको लेकर स्टेशन पर जवान मुस्तैद थे और हालात भी पूरी तरह से नियंत्रण में रखे हुए थे.