Patna: बिहार में दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव को लेकर पटना में शुक्रवार को राजद के विधायकों की बैठक हुई, बैठक में उपचुनाव को लेकर रणनीति बनी. बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों को एकता और एकजुटता से चुनाव प्रचार मे लगने का निर्देश दिया. हालांकि इस बैठक में राजद के नेता और हसनपुर क्षेत्र के विधायक तेजप्रताप यादव ने हिस्सा नहीं लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में आए विधायकों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जीत हमारी होगी और कल मेरा है का संकल्प लें. उन्होंने कहा, राजद के पास मजबूत जनाधार है. हमारे नेता लालू प्रसाद जी करोड़ों लोगों के दिल की धड़कन बने हुए हैं. आप सब उनके संदेश, विचार को मतदाताओं तक पहुचाएं और उनसे राजद उमीदवार को वोट देने को कहें.


ये भी पढ़ें-By Election क्या RJD में नहीं रह गई तेज प्रताप की भूमिका, क्यों नहीं बनाए गए स्टार प्रचारक?


तेजस्वी ने कहा कि राजद मुद्दे की राजनीति करती है. उन्होंने एकबार फिर बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भी हमने वादा किया था कि अगर राजद की सरकार बनती है तब पहला काम 10 लाख युवकों को रोजगार देने का काम होगा.


उन्होंने महंगाई के मुद्दे को भी लोगों के बीच उठाने को कहा. तेजस्वी ने कहा कि महंगाई से पूरे देश की जनता त्रस्त है.



बैठक को राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदनानंद सिंह, संसदीय दल के अध्यक्ष अवा बिहारी चौधरी, विधायक आलोक कुमार मेहता एवं भाई विरेंद्र ने भी संबोधित किया और विधायकों को चुनाव में अपनी भागीदारी को बढ़ाने के लिये कई टिप्स भी दिए.


ये भी पढ़ें-'लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाया गया, गेट में रस्सा बांधकर पटना आने से रोकने की कोशिश'


विधायक दल की बैठक से पूर्व स्वर्गीय लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया गया.


उल्लेखनीय है कि दोनों सीटों पर विपक्षी दलों के महागठबंधन के दो घटक दल राजद और कांग्रेस अपने-अपने उम्म्ीदवार उतार दिए हैं, जबकि राजग एकजुट नजर आ रही है.


(इनपुट-आईएएनएस)