Love story: परिजनों ने किया शादी से इंकार, पुलिस की मदद से हुई प्रेमी जोडे़ की मंदिर में शादी
बिहटा थाना परिषद में बने मंदिर में प्रेमी जोड़े की पुलिस ने शादी करवा दी. बताया जा रहा है कि लड़के पक्ष के लोग शादी से इंकार कर रहे थे.
Patna: बिहटा थाना परिषद में बने मंदिर में प्रेमी जोड़े की पुलिस ने शादी करवा दी. बताया जा रहा है कि लड़के पक्ष के लोग शादी से इंकार कर रहे थे. पिछले कई महीनों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद लड़की ने पुलिस की मदद ली और थानाध्यक्ष ने मंदिर में शादी करवा दी.
राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना इलाके से एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. जहां पर बहनोई की बहन से साले ने शादी कर ली है. दरअसल बिहटा थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव निवासी दिनेश पासवान की 20 वर्षीय पुत्री सुधा कुमारी मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर गांव निवासी स्व.गोपी पासवान के 23 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार से पिछले कई सालों से फोन के जरिए बात करती थी.
परिजनों ने किया शादी से इंकार
बता दें कि सुधा कुमारी आदित्य कुमार के बहनोई की बहन लगती है. इसी रिश्ते को लेकर काफी दिनों से दोनों परिवार के बीच मनमुटाव चल रहा था. यहां तक कि दोनों परिवार बिहटा थाना में पहुंचे जहां महिला काउंसलर संगीता कुमारी के मौजूदगी में दोनों परिवार की बात सुनी गई. उसके बाद भी बात नहीं बनी. यहां तक कि सुधा कुमारी ने आदित्य कुमार के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए. सुधा का कहना है कि आदित्य के साथ वह पिछले कई सालों से है. साथ ही वह आदित्य से लगातार शादी की बात कह रही थी. जिसे आदित्य लगातार मना करता रहा है.
थाने पहुंची युवती
यह मामला बिहटा थाना पहुंचने के बाद महिला काउंसलर संगीता कुमारी ने दोनों परिवार को थाना में बुलाकर बातचीत की. बातचीत के बाद भी लड़के पक्ष के लोग शादी को लेकर तैयार नहीं थे. जिसके बाद काफी दबाव बनाने के बाद लड़के के परिजन इस शादी के लिए तैयार हुए. दोनों के बालिग होने की वजह से थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के निर्देश पर पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ थाना परिसर में बने शिव मंदिर में महिला काउंसलर एवं थाना के पुलिसकर्मी की मौजूदगी में दोनों की शादी की गई.
थाना परिसर में कराई शादी
वही इस सम्बंध में बिहटा थानाअध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के गोखुलपुर निवासी सुधा कुमारी पिछले कई दिनों से थाने के चक्कर काट रही थी. न्याय की गुहार लगा रही थी. सुधा कुमारी ने अपनी शिकायत महिला कोषांग में की जिसके बाद महिला कोषांग की काउंसलर के द्वारा लड़के के परिवार को बुलाया गया, जहां दोनों परिवार की बातचीत हुई. जांच में यह भी पता चला कि दोनों बालिग है, जिसके बाद दोनों की शादी परिवार की रजामंदी के बाद की गई है. फिलहाल दोनों परिवार शादी के बाद खुश हैं.
ये भी पढ़िये: ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने पेट में छोड़ा बेनडेज, पटना एम्स की लापरवाही आई सामने