Patna: बिहार में अपराधी कितने बेखौफ हैं इसकी कहानी बयां करना ज्यादा मुश्किल नहीं है! वो भी तब, जब वारदात सूबे की राजधानी में हो. जी हां, पटना में एक बार फिर 'सुशासन' की सरकार के दावों की पोल खुली है. वो भी तब, जब सरकार के मुखिया से लेकर उसके तमाम मंत्री चुस्त-दुरुस्त कानून-व्यवस्था का दावा कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरेआम बेटी के सामने मां को मारी गोली
दरअसल, मंगलवार की देर शाम पटना में बेखोफ अपराधियों ने राम नगरी मोड़ पर एक मॉडल को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए निकल गए. हैरानी की बात यह है कि घटना के वक्त महिला के साथ उसकी बेटी भी थी और उसके सामने ही उसकी मां को गोली मार दी गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. राहत की बात ये है कि फिलहाल महिला की स्थिति खतरे से बाहर है.


टिक-टॉक स्टार रह चुकी हैं मोना
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला का नाम मोना राय उर्फ अनीता देवी है और वो टिक-टॉक (TIK-TOK) स्टार रह चुकी है और कई भोजपुरी एल्बम्स में भी काम कर चुकी है. हालांकि, पिछले एक साल से वो मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रही है.


ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस ने किया स्वीकार, अब राज्य में हम भी सुरक्षित नहीं!


पटना के बिल्डर का नाम आ रहा सामने
घटना के पीछे किसका हाथ है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. लेकिन सूत्रों के अनुसार, इस घटना के पीछे पटना के एक बिल्डर का हाथ है, जिसका खुलासा होना बाकी है. वहीं, महिला के पति का कहना है कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है, लेकिन उसकी आज तक किसी से दुश्मनी नहीं है. उसकी पुलिस से मांग है कि मामले का जल्द से खुलासा किया जाए.


ये भी पढ़ें-पटना में अपराधियों का बोलबाला! आभूषण मालिक से 5 लाख के गहने समेत 30 हजार नगद की लूट


पुलिस के दावों पर उठ रहे सवाल
सबसे बड़ी बात यह है कि नवरात्र का महीना है, लिहाजा सड़कों पर लोगों का हुजूम है, ऐसे में अगर अपराधी सरेआम किसी महिला को गोली मारते हैं तो जाहिर सी बात है कि पुलिस की कार्यशैली और उसके दावों पर सवाल  उठेंगे. इसके अलावा घटना के इतने घंटे बाद भी, कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हो पाई?