Gopalganj: गोपालगंज में भवन निर्माण के दौरान पुराने दीवार को तोड़ने के दौरान एक मजदूर की दबकर मौत हो गई. वहीं इस दौरान एक मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.गोरखपुर जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के परसौनी गांव की है जहाँ जयप्रकाश साह के यहां भवन निर्माण का काम चल रहा था. निर्माण के दौरान पुराने दीवार को तोड़ा जा रहा था तभी दीवार गिर गया. जिसमें दो मजदूर दीवार ने नीचे दब गए और एक मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मजदूर को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया था जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें- Murder in Danapur: घर में चल रही थे रोके की तैयारी, युवक की गोली मारकर हत्या


मृतकों में एक मजदूर कुचायकोट थाना क्षेत्र के महुअवा गांव निवासी नेशार और परसौनी खास निवासी शम्भू साह शामिल हैं. उचकागांव पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.