Murder in Danapur: घर में चल रही थे रोके की तैयारी, युवक की गोली मारकर हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1157551

Murder in Danapur: घर में चल रही थे रोके की तैयारी, युवक की गोली मारकर हत्या

Murder in Danapur:रविवार रात एक युवक गोला रोड देवी स्थान भंडारे का प्रसाद खाने गया था. यहां से युवक को बुलाकर धनेश्वरी कन्या इंटर स्कूल के पास ले जाकर बदमाशों ने सिर में दो गोली मार दी.

 

Murder in Danapur: घर में चल रही थे रोके की तैयारी, युवक की गोली मारकर हत्या

पटना: Murder in Danapur: दानापुर में रविवार रात हत्या की वारदात सामने आई है. सामने आया है कि एक युवक को बदमाशों ने सरेआम सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. युवक मंदिर पर भंडारा खाने गया था. जिसके बाद उसे बुलाकर कॉलेज के पास गोली मार दी गई. हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटनास्थल से पुलिस ने दो गोली का खोखा बरामद किया है. मामले की जांच जारी है. 

बदमाशों ने सिर में मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात एक युवक गोला रोड देवी स्थान भंडारे का प्रसाद खाने गया था. यहां से युवक को बुलाकर धनेश्वरी कन्या इंटर स्कूल के पास ले जाकर बदमाशों ने सिर में दो गोली मार दी. गोली लगते ही युवक की मौत हो गयी. युवक की हत्या कर सभी बदमाश फरार हो गये. युवक की पहचान गजाधरचक निवासी छठी राम राय के बेटे सन्नी कुमार (19वर्ष) के रूप में हुई.

हत्या से मोहल्ले में मातम
सामने आया है कि सन्नी सन्नी मजदूरी करता था और पांच बहनों में इकलौता भाई था. घटना की सूचना मिलने के बाद सन्नी के परिवार में कोहराम मच गया. सन्नी की मां पछाड़े खाकर रोने लगीं वहीं दो बहनें शव देखकर ही बेहोश हो गईं. सन्नी की हत्या से मोहल्ले में मातम गया. घरवाले सन्नी की शादी पक्की कर रहे थे और कुछ ही दिनों में घर में खुशियां आने वाली थीं. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को सन्नी का छेका था और मनेर के शेरपुर में शादी की बात पक्की हो गई थी. घर में छेका को लेकर परिजन तैयारी कर रहे थे की रविवार को देर रात सन्नी की हत्या हो गयी.

एक इकलौते भाई को मृत पड़ा देख बेहोश हो गयीं बहने

सन्नी की बहनों ने बताया कि रविवार को गोलापर गजाधरचक देवी स्थान में भंडारे का आयोजन था. सन्नी शाम छह बजे घर से भंडारे में खाना खाने के लिए निकाला था. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे लोगों ने सन्नी की हत्या की खबर दी. सूचना पाकर परिजनों ने धनेश्वरी स्कूल के पास पहुंचे तो देखा कि सन्नी के सिर में दो गोली मारी गयी थी. 

यह भी पढ़िएः बिहार में कैबिनट मीटिंग हुई खत्म, नीतीश सरकार ने बूस्टर डोज को लेकर ये बड़ा फैसला

Trending news