Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल के हत्यारों के लिए जीतन राम मांझी ने की फांसी की मांग, तेजस्वी बोले- जल्द हो सजा
Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में बीते मंगलवार हुए टेलर कन्हैयालाल बेहरहमी से हत्या के बाद सियासत तेज हो गई है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हत्या के आरोपियों को तुरंत देने की मांग की मांग की है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.
पटना :Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में बीते मंगलवार हुए टेलर कन्हैयालाल बेहरहमी से हत्या के बाद सियासत तेज हो गई है. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान में हुई घटना के बाद बिहार में भी सियायत तेज हो गई है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हत्या के आरोपियों को तुरंत देने की मांग की मांग की है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.
'दरिंदो को तुरंत मिले सजा'
मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'उदयपुर की दरिंदगी से मन व्यथित है. धार्मिक कट्टरपंथ किसी भी समुदाय को ना सिर्फ अंधा बनाता है बल्कि उनके सोचने समझने की शक्ति छीन लेता है और एक कट्टरपंथ दुसरे कट्टरपंथ को पोषित करता है. दरिंदो को तुरंत सजा मिले. आइए, हम सब मिलकर बापू-बाबा साहेब का समतावादी सहिष्णु देश फिर से बनाये.'
'बीच चौराहे पर दी जाए फांसी'
दूसरी तरफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हत्या में शामिल दोनों आरोपियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'धर्म के ऐसे तथाकथित रक्षकों को स्पीडी ट्रायल चला बीच चौराहे पर फांसी दी जाए ताकि धर्म के आड़ में कोई दुबारा ऐसी हरकत ना कर पाए.'
हत्या के बाद प्रदेश में धारा 144 लागू
बता दें कि उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल बेहरहमी से हत्या के बाद पूरे प्रदेश में धारा-144 लागा दिया गया है. वहीं पूरे राज्य में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है. घटना के पूरे प्रदेश में सुकक्षा बढ़ा दी गई है. इशके लिए सभी संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों और जिला कलेक्टरों को विशेष सतर्कता और चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढे़- बिहार में 13.87 लाख लीटर शराब जब्त, पटना में सबसे अधिक