बिहार-झारखंड के युवाओं के पास IOCL में नौकरी करने का गोल्डन चांस, मिलेगी शानदार सैलरी
IOCL ने नॉन एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 535 पदों पर भर्तियां होंगी.
IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) में नौकरी करने का मन बना रहे बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए शानदार मौका है. दरअसल, IOCL ने नॉन एक्जीक्यूटिव (Non Executive posts) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 535 पदों पर भर्तियां होंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
आवेदन की अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर, 2021
परीक्षा आयोजन की तिथि- 24 अक्टूबर, 2021
ये भी पढ़ें- संसद भवन में नौकरी करने का मन बना रहे बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए शानदार मौका, जल्द करें Apply
रिक्ति विवरण:
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (प्रोडक्शन) – 296 पद
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (पी एंड यू) – 35 पद
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (इलेक्ट्रिकल) / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- IV – 65 पद
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (मैकेनिकल) / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- IV- 27 पद
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (इंस्ट्रुमेंटेशन) / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- IV – 64 पद
जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट -IV – 29 पद
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (फायर एंड सेफ्टी) – 14 पद
कनिष्ठ सामग्री सहायक – IV / कनिष्ठ तकनीकी सहायक- IV – 4 पद
जूनियर नर्सिंग असिस्टेंट- IV – 1 पद
शैक्षिक योग्यता:
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (प्रोडक्शन) पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से तीन साल का केमिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए.
पीसीएम स्ट्रीम से बीएससी पास अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट- इस पद के लिए उम्मीदवार का पीसीएम स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका, यहां निकली बंपर वैकेंसी, जानें detail
आयु सीमा:
उम्मीदवार की उम्र 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए.
ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की 5 वर्ष की छूट दी गई है.
सलेक्शन प्रोसेस:
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा.