लोकसभा के सचिवलय में कंसल्टेंट, कंटेंट राइटर, जूनियर एसोसिएट और इवेंट मैनेजर पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार लोकसभा की वेबसाइट loksabha.nic.in से जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
Trending Photos
Parliament of India Recruitment: देश के ससंद भवन में नौकरी करने का मन बना रहे बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए शानदार मौका है. दरअसल, लोकसभा के सचिवलय में कंसल्टेंट, कंटेंट राइटर, जूनियर एसोसिएट और इवेंट मैनेजर पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार लोकसभा की वेबसाइट loksabha.nic.in से जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
जारी किए गए नोटिस के अनुसार, इन पदों पर नियुक्ति एक साल के लिए होगी. इसे परफॉर्मेंस के आधार पर दो साल तक बढ़ाया जा सकता है. पद के लिए चयन इंटरव्यू के जरिए होगा.
ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका, यहां निकली बंपर वैकेंसी, जानें detail
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
आवेदन की अंतिम तिथि- 11 अक्टूबर 2021
रिक्ति विवरण:
सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट)- 01
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट)- 01
सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट (हिंदी)- 01
जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी)- 01
जूनियर कंटेट राइटर (अंग्रेजी)- 01
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट)- 05
इवेंट मैनेजर- 01
आयु सीमा:
उम्मीदवार की उम्र 22 से 58 साल की होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता:
सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट)-
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट)-
सीनियर कंटेंट राइटर /मीडिया एनालिस्ट (हिंदी)-
जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी)-
जूनियर कंटेंट राइटर (अंग्रेजी)-
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट)-
मैनेजर इवेंट-
ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका, यहां निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी Detail
वेतन:
लोकसभा सचिवालय में भर्ती के लिए जारी नोटिस के अनुसार, इन पदों पर 35,000 से 65,000 रुपए तक की सैलरी मिलेगी.
ऐसे करें आवेदन:
सबसे पहले loksabha.nic.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें.
इसके बाद आवेदन ऑफलाइन करना है.
आवेदन भेजने का पता:
एडमिनिस्ट्रेशन ब्रांच-I, रूम नंबर-619, लोक सभा सचिवालय, पार्लियामेंट हाउस एनेक्सी, नई दिल्ली-110001.