संसद भवन में नौकरी करने का मन बना रहे बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए शानदार मौका, जल्द करें Apply
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar992020

संसद भवन में नौकरी करने का मन बना रहे बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए शानदार मौका, जल्द करें Apply

लोकसभा के सचिवलय में कंसल्टेंट, कंटेंट राइटर, जूनियर एसोसिएट और इवेंट मैनेजर पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार लोकसभा की वेबसाइट loksabha.nic.in से जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. 

संसद भवन में नौकरी करने का मन बना रहे बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए शानदार मौका. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Parliament of India Recruitment: देश के ससंद भवन में नौकरी करने का मन बना रहे बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए शानदार मौका है. दरअसल, लोकसभा के सचिवलय में कंसल्टेंट, कंटेंट राइटर, जूनियर एसोसिएट और इवेंट मैनेजर पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार लोकसभा की वेबसाइट loksabha.nic.in से जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. 

जारी किए गए नोटिस के अनुसार, इन पदों पर नियुक्ति एक साल के लिए होगी. इसे परफॉर्मेंस के आधार पर दो साल तक बढ़ाया जा सकता है. पद के लिए चयन इंटरव्यू के जरिए होगा.

ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका, यहां निकली बंपर वैकेंसी, जानें detail

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी- 
आवेदन की अंतिम तिथि- 11 अक्टूबर 2021 

रिक्ति विवरण:
सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट)- 01
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट)- 01
सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट (हिंदी)- 01
जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी)- 01
जूनियर कंटेट राइटर (अंग्रेजी)- 01
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट)- 05
इवेंट मैनेजर- 01

आयु सीमा:
उम्मीदवार की उम्र 22 से 58 साल की होनी चाहिए. 

शैक्षिक योग्यता:

सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट)-

  • किसी भी डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. 
  • इंजीनियरिंग, बिजनेस, मैनेजमेंट, मार्केटिंग, जर्नलिज्म, पब्लिक रिलेशन जैसे डिसिप्लिन में ग्रेजुएट को वरीयता दी जाएगी. 
  • साथ ही डिजिटल कम्युनिकेशन और सोशल मीडिया मैनेजमेट का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए.

सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट)-

  • बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, जर्नलिज्म, पब्लिक रिलेशन जैसे डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री. 
  • साथ ही डिजिटल कम्युनिकेशन और सोशल मीडिया मैनेजमेट का कम से कम एक साल का अनुभव.

सीनियर कंटेंट राइटर /मीडिया एनालिस्ट (हिंदी)-

  • पॉलिटिकल साइंस/जर्नलिज्म/लॉ/हिंदी भाषा में बैचलर डिग्री. 
  • फोटो, वीडियो और टेक्स्ट एडिटिंग टूल की जानकारी. 
  • कम से कम दो साल का अनुभव भी जरूरी है.

जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी)-

  • किसी भी विषय में बैचलर डिग्री. 
  • साथ ही कंटेंट राइटर के रूप में कार्य करने का कम से कम एक साल का अनुभव.

जूनियर कंटेंट राइटर (अंग्रेजी)-

  • किसी भी विषय में बैचलर डिग्री. 
  • एक साल का अनुभव.

सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट)-

  • किसी भी विषय में बैचलर डिग्री. 
  • फोटो, वीडियो और टेक्स्ट एडिटिंग टूल की जानकारी.

मैनेजर इवेंट-

  • होटल मैनेजमेंट में तीन साल का डिप्लोमा. 
  • दो साल का अनुभव.

ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका, यहां निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी Detail

वेतन:
लोकसभा सचिवालय में भर्ती के लिए जारी नोटिस के अनुसार, इन पदों पर 35,000 से 65,000 रुपए तक की सैलरी मिलेगी.

ऐसे करें आवेदन:
सबसे पहले loksabha.nic.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें.
इसके बाद आवेदन ऑफलाइन करना है. 

आवेदन भेजने का पता:
एडमिनिस्ट्रेशन ब्रांच-I, रूम नंबर-619, लोक सभा सचिवालय, पार्लियामेंट हाउस एनेक्सी, नई दिल्ली-110001. 

Trending news