बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका, यहां निकली बंपर वैकेंसी, जानें detail
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar992010

बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका, यहां निकली बंपर वैकेंसी, जानें detail

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने माइंस इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

 

बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार के लोगों के लिए एक सुनहरा मौका जारी है. दरअसल, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने माइंस इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी- 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 अक्टूबर 2021 

ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका, यहां निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी Detail

रिक्ति विवरण:

  • कुल पद- 100 
  • जनरल कैटेगरी के लिए- 41 पद
  • बीसी के लिए- 11 पद
  • ईबीसी के लिए- 19 पद
  • ईडब्ल्यूएस के लिए- 10 पद
  • ओबीसी महिला के लिए- 03 पद
  • एससी के लिए- 15 पद 
  • एसटी के लिए- 01 पद 
  • कुल पदों में से महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत पद आरक्षित हैं.

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से खान एंव खान सर्वेक्षण में डिप्लामो होना चाहिए.
या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जिओलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा:
उम्मीदवारों की उम्र 01 अगस्त 2019 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम जनरल कैटेगरी (पुरुष)- 37 वर्ष, जनरल कैटेगरी (महिला)- 40 वर्ष, ओबीसी (महिला व पुरुष)- 40 वर्ष और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (महिला व पुरुष) की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के युवाओं के पास पुलिस में नौकरी करने का मौका, निकली बंपर वैकेंसी, जानें Detail

आवेदन शुल्क:

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 750 रुपए
  • एससी/एसटी- 200 रुपए
  • सभी श्रेणी बिहार अधिवास महिला- 200 रुपए

चयन प्रक्रिया:

  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसमें जनरल नॉलेज, खनन एवं खान सर्वेक्षण या भूतत्व और भारत के खनन विधान व नीतियों से ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछ जाएंगे.
  • परीक्षा अगल-अलग शिफ्ट में तीन-तीन घंटे की होगी.
  • परीक्षा में प्रत्येत पेपर 100 अंकों का होगा.

वेतन:
पे बैंड- 2 के तहत वेतन 9,300 रुपए से 34,800 रुपए, ग्रेड पे- 4,200 रुपए तक होगा.

Trending news