Begusarai: बिहार के बेगूसराय में एक कुएं में युवक के शव के साथ बाइक बरामद हुई है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर बहियार की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले ग्रामीण जब खेत की तरफ गए तो कुंए में एक युवक का शव और बाइक दिखी. जिसके बाद इसकी सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्रवाई में जुटी पुलिस 
खबर फैलने के बाद शव देखने आसपास गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे. घटना की सूचना पर भगवानपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. फिलहाल शव को निकालने की प्रक्रिया की जा रही है. बाइक के नंबर के आधार पर परिजनों को पुलिस के द्वारा सूचना दी गई है. हालांकि अभी तक शव की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है. शव की पहचान के बाद ही स्पष्ट होगा युवक की हत्या किसने और क्यों की है. फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है. वहीं स्थानीय मुखिया ने कहा कि कुएं में शव होने की सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है.


दो माह पहले ही जेल से लौटा था वापस 
मिली जानकारी के मुताबिक बरामद शव की पहचान दहिया गांव निवासी बसंत कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि बसंत कुमार की गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंका गया है. बसंत कुमार 31 मई की शाम अपने घर से निकला था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. एसपी ओमप्रकाश ने बताया कि गोली मारकर हत्या की गई है. बसंत कुमार दो माह पहले हत्या के एक मामले में जेल से बाहर निकला था. सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. जांच में ही खुलासा होगा कि आखिर बसंत की हत्या किसने और क्यों की है. 
(रिपोर्ट- राजीव कुमार) 


यह भी पढ़े- Sonia Gandhi Corona Positive: कोरोना संक्रमित हुईं सोनिया गांधी, कई और नेताओं में भी संक्रमण