Lockdown का पालन करवाएं नेता, जनता को बताएं सरकार का काम: सुशील मोदी
Advertisement

Lockdown का पालन करवाएं नेता, जनता को बताएं सरकार का काम: सुशील मोदी

इसके साथ ही तीन महीने का राशन भी दिया जाएगा. बता दें कि उपमुख्यमंत्री ने नौ जिलों के 224 मंडल अध्यक्षों से बात की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से घरों में ही पूजा करें. साथ ही मंदिरों और अन्य पूजा स्थलों पर नहीं जाएं.

Lockdown का पालन करवाएं नेता, जनता को बताएं सरकार का काम: सुशील मोदी. (फाइल फोटो)

पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) ने शुक्रवार को बीजेपी मंडल अध्यक्षों से बात की. इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने सभी से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करने की अपील.

उप मुख्यमंत्री ने बीजेपी नेताओं से कहा कि वह अपने इलाके में लोगों से लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कराएं. साथ ही सरकार की तरफ से जो मदद दी जा रही, उसके बारे में लोगों को बताएं. उन्होंने कहा कि तीन महीने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन सीधे पेंशनधारियों के खातों में जाएगी.

इसके साथ ही तीन महीने का राशन भी दिया जाएगा. बता दें कि उपमुख्यमंत्री ने नौ जिलों के 224 मंडल अध्यक्षों से बात की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से घरों में ही पूजा करें. साथ ही मंदिरों और अन्य पूजा स्थलों पर नहीं जाएं.

सुशील मोदी ने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस के कारण अब तक 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आह्वान को पालन करने की अपील की है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में भी तेजी से फैलता जा रहा है. साथ ही इसके संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. वहीं, भारत में भी कोरोना वायरस के चलते 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

इधर, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलन से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया है. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके.