बीजेपी नेता का विवादित बयान, बोले- मर्डर, रेप-अपहरण को अचानक नहीं रोका जा सकता
Advertisement

बीजेपी नेता का विवादित बयान, बोले- मर्डर, रेप-अपहरण को अचानक नहीं रोका जा सकता

इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा पर तंज कसा है. बीजेपी नेता ने कहा कि वो लोग बेरोजगार हो गए हैं तो अब करेंगे क्या. उन्हें पता है कि आने वाले 10-15 साल तक उनकी दाल गलने वाली नहीं है, जनता सब जानती है.

बीेजेपी नेता का विवादित बयान, कहा- अचानक कम नहीं की जा सकती मर्डर, रेप और अपराध की घटनाएं.

पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने नई दिल्ली में मीडिया से खास बात की. उन्होंने कहा- "मर्डर, रेप और अपहरण आप अचानक से नहीं रोक सकते हैं. ये सभी राज्यों में होता ही रहता है. लूट, डकैती, चोरी की घटनाएं बढ़े तो इसपर ध्यान देने की जरूरत है."

उन्होंने इसको लेकर आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष अपने शासनकाल को याद करे, उस दौरान काफी आपराधिक घटनाएं बढ़ी थीं. लालू के राज में महिलाएं इतने आराम से नहीं घूम पा रही थीं. अब वह जब स्थितियां अच्छी हो गई हैं तो सवाल पूछ रहे हैं.

इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा पर तंज कसा है. बीजेपी नेता ने कहा कि वो लोग बेरोजगार हो गए हैं तो अब करेंगे क्या. उन्हें पता है कि आने वाले 10-15 साल तक उनकी दाल गलने वाली नहीं है, जनता सब जानती है.

वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव के एससी एसटी आरक्षण वाले ट्वीट पर कहा कि उनको सपना आया है क्या, किसी तांत्रिक से पूछा है क्या. ये सब फालतू बात है. सुप्रीम कोर्ट ने कल साफ कर दिया है कि SC/ ST एक्ट में अगर किसी व्यक्ति के ऊपर FIR होता है तो तुरंत उसकी गिरफ्तारी की जाए. उनको सुनहरे सपने आने दीजिए.