झारखंड: कांग्रेस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, BJP बोली- सरकार में आपसी समन्वय की कमी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar662780

झारखंड: कांग्रेस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, BJP बोली- सरकार में आपसी समन्वय की कमी

दुर्भाग्य है कि सरकार एकजुट नहीं दिख रही है. सरकार के अंदर आपसी समन्वय का घोर अभाव है. इसलिए अलग-अलग डफली और अलग-अलग राग दिख रहा है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा- सरकार एकजुट नहीं दिख रही है. सरकार के अंदर आपसी समन्वय का घोर अभाव है.(फाइल फोटो)

रांची: झारखंड में कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के द्वारा लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को जेएमएम पर विश्वास नहीं है. 

कांग्रेस को हेमंत सोरेन पर विश्वास नहीं है इसलिए अपने अलग ढंग से कार्यक्रम चला रहे हैं और सरकार अलग चला रही है. 

दुर्भाग्य है कि सरकार एकजुट नहीं दिख रही है. सरकार के अंदर आपसी समन्वय का घोर अभाव है. इसलिए अलग-अलग डफली और अलग-अलग राग दिख रहा है.

वहीं जेएमएम ने कहा कि कांग्रेस एक पार्टी है, एक संगठन है. सांगठनिक रुप से उनको जो उचित लगता होगा वो वैसा कर रहे हैं. करना भी चाहिए उनको. मुझे लगता है सकारात्मक कदम है. 

जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने कहा कि जितने लोगों का मदद हो सके, पार्टी के स्तर पर संगठन के स्तर पर उसमें कोई बुराई नहीं है.