मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में नया खुलासा, ब्रजेश ठाकुर करना चाहता था NGO का विस्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar436867

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में नया खुलासा, ब्रजेश ठाकुर करना चाहता था NGO का विस्तार

ब्रजेश ठाकुर की नजर प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के पास मौजूद बेशकीमती जमीन पर थी.

ब्रजेश ठाकुर करना चाहता था NGO का विस्तार. (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर सेवा संकल्प और विकास समिति का विस्तार करने की फिराक में था. शहर के एक प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र पर कब्जा कर वह अपने एनजीओ के अधीन करना चाहता था. बालिका गृह कांड के खुलासे के कुछ दिन पहले ही बैठक हुई थी.

चिकित्सा केंद्र की बैठक में ब्रजेश ठाकुर के प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी. प्रस्ताव का कुछ सदस्यों ने पुरजोर विरोध किया था.

कहा जाता है कि ब्रजेश ठाकुर की नजर प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के पास मौजूद बेशकीमती जमीन पर थी. आरोप है कि इस मामले में कुछ सफेदपोश ब्रजेश ठाकुर की मदद कर रहे थे. सीबीआई मामले की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है.

वहीं, ब्रजेश ठाकुर और उसके परिजनों के नाम से अर्जित संपत्ति की खोज की जा रही है. मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड में भी ब्रजेश के बेटे राहुल आनंद के नाम से सवा सात एकड़ जमीन का पता चला है. इसकी रिपोर्ट गायघाट सीओ ने जिला प्रशासन को सौंप दी है. बाकी प्रखंडों में संपत्ति की खोज अब भी जारी है.

टाटा इंस्टीट्यूट ऑप सोशल साइंस (TISS) की रिपोर्ट सामने आने के बाद बालिका गृह कांड का खुलासा हुआ था. मामले के उद्भेदन के बाद पुलिस ने ब्रजेश ठाकुर सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. मामले की जांच सीबीआई कर रही है.