चतराः Death By Lightning: झारखंड में मंगलवार (30 जुलाई) को बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. चतरा जिले के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में घटी वज्रपात की घटना में तीन लोगों की जान चली गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन लोगों की मौत
पहली घटना जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के भुषाड़ गांव के छाताबार टोला में हुई. जहां वज्रपात में एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची गणपति भुईया की 6 वर्षीय पुत्री अनिता कुमारी है.  वहीं दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के दरियातू गांव में चमेली देवी (55 वर्ष) पति जगरनाथ यादव और सिनपुर गांव में एक 12 वर्षीय मासूम बच्चा आशीष कुमार पिता अमरजीत साव की मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गए हैं. जिसका इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है. 


डॉक्टर ने बताया कि घायल लोग खतरे से बाहर हैं. परिजनों ने बताया कि बारिश के दौरान बच्चा और बच्ची घर के समीप स्थित पेड़ के नीचे खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक से तेज गर्जन के साथ वज्रपात हो गई. घटना में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दोनों बच्चों की मौत हो गई. वहीं महिला भी बारिश से बचने के लिए खड़ी थी. इसी बीच वज्रपात हो गई. घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया.


मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी
राजधानी रांची सहित झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश और वजपात को लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया था. खासकर ऐसे समय मे बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे न छुपने की हिदायत भी दी गई थी.


इनपुट-धर्मेन्द्र पाठक


यह भी पढ़ें- Begusarai News: 2 बच्चों का मामूली झगड़ा खूनी संघर्ष में तब्दील, विवाद में पड़ोसी ने महिला की पीट-पीटकर की हत्या