Year Ender 2024: 12 महीना, 110 मौतें, पूरे साल सड़कों पर यमराज ने बरपाया कहर, देखें रिपोर्ट

वर्ष 2024 समाप्त हो चला है. इन बीते 12 महीनों में चतरा की सड़कों पर यमराज ने मौत बनकर तांडव किया है. स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग की आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो जनवरी से लेकर दिसम्बर महीने तक में कुल 110 मौतें सड़क दुर्घटना में हो चुकी है.

Dec 30, 2024, 08:34 AM IST
1/5

12 महीनों में चतरा की सड़कों पर यमराज ने मौत बनकर तांडव किया!

वर्ष 2024 समाप्त हो चला है. इन बीते 12 महीनों में चतरा की सड़कों पर यमराज ने मौत बनकर तांडव किया है. स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग की आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो जनवरी से लेकर दिसम्बर महीने तक में कुल 110 मौतें सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. 

2/5

कब-कब हुए सड़क हादसे

इन 110 में से 80 प्रतिशत लोगों की जान कोयला लदे हाईवा के चपेट में आने की वजह से हुई है. अगर हर महीने की बात करें और मौतों के आंकड़े पर गौर करें तो जनवरी में 6, फरवरी में 12 मार्च में 12,अप्रैल में 15 और मई में 9,जून में 13,जुलाई 9, अगस्त में 6,सितंबर 7, अक्टूबर में 6, नवम्बर में 9 और दिसम्बर में अब तक 6 मौतें हो चुकी है. 

3/5

मौतों के लिए मुख्य वजह

चतरा की सड़कों पर हो रही लगातार इन सड़क दुर्घटनाओं और हो रही मौतों के लिए मुख्य वजह सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से नहीं पालन किया जाना बताया जाता है.

4/5

क्या कहता है परिवहन विभाग, जानिए

स्थानीय लोगों की मानें तो परिवहन विभाग मौतों को रोकने में कम और मौत होने के बाद मामले को रफा दफा करने में अधिक ध्यान देती है. 

5/5

सड़क सुरक्षा के नाम पर सख्त कार्रवाई की बात

परिवहन विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा के नाम पर सख्त कार्रवाई करने के बजाय चालान काटकर अधिक राशि उगाही में व्यस्त दिखती है. यही कारण है कि नाबालिग बच्चे न सिर्फ मोटरसाइकिल चला रहे हैं और बिना लाइसेंस के लोग हाईवा चला कर खुद के साथ-साथ दूसरों को भी मौत के मुंह में धकेल रहे हैं.

 

रिपोर्ट: धर्मेंद्र पाठक

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link