रांची: झारखंड में मेडिकल इमर्जेसी लागू के जाने के बाद राज्य सरकार सभी जिलों पर नजर बनाए हुए है.  मुख्यसचिव से प्रशासनिक तैयारियों पर हमने बात की, मुख्यसचिव ने कहा है कि लोग अनावश्यक घरों से न निकलें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा है कि अगर एक-दो दिन सब्जी नहीं है तो बिना सब्जी के भी खाना खाया जा सकता है. उन्होंने लोगों से बिल्कुल घर से बाहर न निकलने की अपील की है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि लोग अपने-अपने इलाके में बुजुर्गों की मदद करें. 


मुख्य सचिव डीके तिवारी ने ये भी कहा कि राज्य सरकार ने कंट्रोल रूम बनाया है, झारखंड से बाहर फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जा रहा है. जहां वो फंसे हैं वहां बात कर रहे हैं , उनको वहां जो मदद मिल सकती है मिलेगी.


उन्होंने ये भी कहा है कि अभी राज्य में पशु चारे की समस्या हो रही है, पड़ोसी राज्य से बात की जा रही है. हमारा मुख्य फोकस है कि लोग गाइड लाइन को फॉलो करें.  बाहर निकलने में कोई बुराई नहीं है जबतक आप अकेले हैं . राज्य सरकार खाद्य पदार्थ की कमी नहीं होने देगी. उन्होंने कहा है कि कर्फ्यू लगाना उद्देश्य नहीं है , लोग खुद से कर्फ्यू लगाएं.