झारखंड: मकर संक्रांति में राज्य में मौसम रहेगा साफ, 15 जनवरी को भी रहेगी धूप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar623844

झारखंड: मकर संक्रांति में राज्य में मौसम रहेगा साफ, 15 जनवरी को भी रहेगी धूप

मौसम विभाग की मानें तो मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मकर संक्रांति को मौसम साफ रहेगा. 15 जनवरी को सुबह में हल्का कोहरे रहेगी लेकिन दिन में धूप खिलेगा.

पिछले दिनों कई इलाकों में हल्की बारिश की वजह से भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

रांची: झारखंड में मौसम विभाग की मानें तो मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मकर संक्रांति को मौसम साफ रहेगा. 15 जनवरी को सुबह में हल्का कोहरे रहेगी लेकिन दिन में धूप खिलेगा.

मौसम विभाग के डायरेक्टर एसडी को टाल ने बताया फिलहाल पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर से बर्फीली हवा बह रही है. दो-तीन दिनों के बाद तापमान में वृद्धि होगी 13 से 16 जनवरी के बीच आसमान साफ रहेगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड अभी और बढ़ेगी. रांची का अधिकतम तापमान 22 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री रहा. वहीं, कांके का अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री रहा.

साथ ही आपको बता दें कि जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा है. कई इलाकों में हल्की बारिश की वजह से भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.