सीएम से एक पत्रकार ने रूपेश सिंह हत्याकांड मामले पर सवाल पूछा जिसपर सीएम भड़क गए. उन्होंने पलटकर पत्रकारों से पूछा कि आपको पता है तो आप ही बता दीजिए.
Trending Photos
पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज पटना में आर ब्लाक-दीघा रोड का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम से एक पत्रकार ने रूपेश सिंह हत्याकांड मामले पर सवाल पूछा जिसपर सीएम भड़क गए. उन्होंने पलटकर पत्रकारों से पूछा कि आपको पता है तो आप ही बता दीजिए.
पत्रकार से पूछा- आप किसके समर्थक
साथ ही उन्होंने कहा कि आप किसके समर्थक हैं. पुलिस को डिमोरलाइज मत कीजिए. जंगलराज तो आपको भी याद है. वहीं, पत्रकारों ने सीएम से ये भी कहा कि बिहार के डीजीपी कभी फोन नहीं उठाते हैं जिसके बाद सीएम ने खुद डीजीपी को कॉल किया.
सीएम बोले- रूपेश हत्याकांड की होगी स्पीडी ट्रायल
नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि बिहार में अपराध 23वें नंबर पर है. 2005 के पहले अपराध के क्या मामले थे और अब क्या है ये तो आपको भी पता है. बिहार में जितना काम हो रहा है, अगर लगता है पत्रकारों को कि कुछ और काम भी हो सकता है तो आप सुझाव दें. जहां तक रूपेश हत्याकांड की बात है तो इस मामले की स्पीडी ट्रायल होगी. जो क्राइम करता है , पुलिस उस पर सख्त कार्रवाई करेगी.
पटना की बढ़ती आबादी को देखते हुए सड़क निर्माण
वहीं, आर ब्लॉक-दीघा रोड को लेकर सीएम ने कहा है कि जिस तरह से पिछले कुछ सालों में पटना की आबादी बढ़ी है उसको देखते हुए सड़कों का चौड़ीकरण और नए सड़कों का निर्माण कराया गया है. आज जिस पथ का लोकार्पण हुआ है उसका नाम अटल पथ है और यह रास्ता भी अटल होगा.
5 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि इसमें ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा ताकि एक तरफ से दूसरे तरफ जाने में कोई दिक्कत ना हो. पहले लोग कितनी कठिनाई से चलते थे लेकिन अब सड़कें ही सड़कें है. सभी इलाकों में सड़क निर्माण कराए जा रहे हैं और लक्ष्य है कि बिहार में कहीं से भी लोग 5 घंटे में पटना आ जाएं.