बिहार : राजगीर में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नीतीश कुमार रखेंगे आधारशिला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar456871

बिहार : राजगीर में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नीतीश कुमार रखेंगे आधारशिला

90 एकड़ में बननेवाले स्टेडियम पर कुल 740 करोड़ रुपए खर्च होंगे. यहां क्रिकेट समेत 40 इनडोर और आउटडोर खेल की व्यवस्था होगी.

राजगीर में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नालंदा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (शुक्रवार को) राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होगा शिलान्यास का कार्यक्रम. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद रहेंगे. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह राज्य का पहला स्टेडियम होगा. अगले तीन वर्षों में इसे बनाने का लक्ष्य रखा गया है. 

90 एकड़ में बननेवाले स्टेडियम पर कुल 740 करोड़ रुपए खर्च होंगे. यहां क्रिकेट समेत 40 इनडोर और आउटडोर खेल की व्यवस्था होगी. क्रिकेट स्टेडियम में 45 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी.

राजगीर के ठेरा और हिन्दूपुर गांव के पास 90 एकड़ में 740.82 करोड़ की लागत से बनने वाले राज्य खेल अकादमी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास और कार्यारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए नीमापुर-महुअल्ला गांव के पास खेत को भरकर सड़क बनाई गई है. वहीं, राजगीर-छबिलापुर स्टेट हाइवे पर पिलखी गांव के पास तोरण द्वार भी लगाया गया है. शिलान्यास के मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कला संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, भवन निर्माण विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी, ग्रामीण कार्य विभाग और जिले के प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार, ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, जिले के सभी विधायक और एमएलसी शामिल रहेंगे.

fallback
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी. (फाइल फोटो)

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस राज्य खेल अकादमी और क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की तैयारी पूरी है. सड़क और बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू कर दिया गया है. इसके निर्माण पर 740.82 करोड़ रुपये खर्च होंगे. क्रिकेट के अलावा आउटडोर और इनडोर के कुल 28 खेलों का स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनेगा. तीन साल में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसे विश्वस्तरीय बनाया जाएगा.

निर्माण का जिम्मा शापोरजी पालोंजी एंड कंपनी को दिया गया है, जो तीन वर्षों तक इसका रख-रखाव भी देखेगी. इसके लिए प्रखंड के पिलखी पंचायत में 90 एकड़ जमीन अधिगृहित की गई है. कैम्पस में रिसर्च सेंटर, फिटनेस सेंटर, मोटिवेशन सेंटर, स्पोर्ट्स लाइब्रेरी, स्वीमिंग पुल, कैफेटेरिया, हॉस्टल आदि बनाए जाएंगे. इसी के पास फिल्म सिटी, आईटी सिटी, अंतर्राष्ट्रीय वाद-विवाद केन्द्र भी बनाए जाने हैं. इसके लिए भी बाउंड्री का काम तेजी से चल रहा है.

सभी योजनाओं को मिलाकर पांच किलोमीटर क्षेत्र में चहारदीवारी बनाई जानी है, जिसे 16 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इन सभी याजनाओं के लिए ठेरा-हिन्दुपुर व नेकपुर मौजा में 250 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है.