पटना: जलजमाव को लेकर CM नीतीश करेंगे हाई लेवल मीटिंग, स्थिति की होगी समीक्षा
Advertisement

पटना: जलजमाव को लेकर CM नीतीश करेंगे हाई लेवल मीटिंग, स्थिति की होगी समीक्षा

पटना में जलजमाव की स्थिति को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 अक्टूबर को एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. बैठक में अधिकारियों, मंत्री के अलावा जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. 

जलजमाव को लेकर नीतीश कुमार ने गुरुवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गुरुवार को पटना में हुई जलजमाव (Waterlogging) की स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.  

इस बैठक में नगर विकास एवं आवास मत्री भी मौजूद रहेंगे. साथ ही पटना जिले के सभी सांसद, विधायक, एमएलसी, मेयर समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी बैठक में शामिल होंगे.

इसके आलावा में पटना के जिलाधिकारी, कमिश्नर, नगर आयुक्त, नगर विकास विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. 

जानकारी के मुताबिक, यह बैठक शाम 5 बजे पुराना सचिवालय के मुख्य सभागार में होगी.

आपको बता दें कि बीते कुछ हफ्ते पूर्व बिहार में बारिश और बाढ़ के बाद जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. 

इस कारण लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया था. जलजमान के कारण कई तरह की बीमारियां भी लोगों को हो रही हैं.