Kaimur Crime News: कैमूर जिले के भभुआ शहर के एकता चौक के बगल वाली गली में कैमूर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 29 पुड़िया हेरोइन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से कुल 4500 रुपए बरामद किए गए हैं. तीनों आरोपियों से पुलिस हेरोइन को डिलीवरी करने वाले मुख्य तस्कर की जांच में जुटी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राथमिक जांच में मोहनिया से हेरोइन इन युवकों तक पहुंचने की बात सामने आई है. फिलहाल, सभी गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल जांच सदर अस्पताल भभुआ में करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. शराबबंदी के बाद हेरोइन की तस्करी कैमूर में तेजी से उभर रहा है, जिस पर कार्रवाई करने को लेकर कैमूर पुलिस लगातार छापेमारियां भी कर रही है.


ये भी पढ़ें:रेलवे के खिलाफ कौन? बिहार में अब पवन एक्सप्रेस पर पथराव, AC कोच के शीशे टूटे


भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी. भभुआ शहर के एकता चौक के बगल वाली गली में कुछ लड़के हेरोइन की खरीद बिक्री कर रहे हैं. इसी गुप्त सूचना के आधार पर भभुआ थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जब पुलिस छापामारी करने वहां पहुंची तो तीन लड़के घूमते हुए मिले. उनकी संदिग्ध स्थिति देखकर उनके पैकेट की तलाशी ली गई, तो उन तीनों के पास से कुल 29 पुड़िया हेरोइन बरामद किया गया है और 4500 रुपए जप्त किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें:ना नीति, ना नियम और ना नेता..., PM मोदी के खिलाफ ये कैसा गठबंधन?


पुलिस तीनों को पकड़कर थाना लाई. जहां पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया कि यह लोग मोहनिया से हेरोइन मंगाते हैं और भभुआ में घूम-घूमकर बेचने का काम करते हैं. उनके मुख्य तस्कर के खिलाफ भी छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि नशा खुरानी गिरोह से दूर रहे, क्योंकि हेरोइन बहुत ही खराब मादक पदार्थ है.


रिपोर्ट: नरेंद्र जयसवाल