छपरा : बिहार के छपरा से दोस्ती को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है. जहां तीन दोस्तों ने मिलकर अपने पुराने दोस्त की हत्या कर दी. हत्या के पिछे जमीन विवाद को कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने तीन लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साक्ष्य छुपाने के लिए शव को दूर फेंक आए


घटना बनियापुर थाना के बेरुई गांव की है, जहां देवीदयाल सिंह के 45 वर्षीय पुत्र बंटी सिंह की उनके ही साथियों ने हत्या कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार बंटी की हत्या बिष्णुपुरा गाँव में की गई है. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गोपालगंज जिले के मांझा गांव से तीन किलोमीटर दूर फेंक दिया गया . पुलिस ने बंटी सिंह के एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकारी.


गले में रस्सी बांधकर की हत्या 
फिर उसकी दी हुई जानकारी के अनुसार शव को ग़ोपालगंज से बरामद किया गया. वही से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया . परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.बताया जा रहा है कि शशिरंजन सिंह उर्फ बंटी सिंह ने विष्णुपरा गांव के अर्जुन सिंह की जमीन को लीज पर लिया था. जिसमे दो मंजिला दुकान का निर्माण करा रहे थे. जिसमे तकरीबन 60 लाख अब तक खर्च कर चुके थे. परिजनों ने बताया कि उस जमीन को खरीदने के लिये पैसे भी जमीन मालिक को दिये गए थे. इसी बीच शुक्रवार की दोपहर जमीन मालिक अर्जुन सिंह का फोन आया और बंटी उनके घर गया था. पहले से बनाई योजना के तहत अर्जुन सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गले में रस्सी बांधकर हत्या कर दी. 


पुलिस पूछताछ दोस्त ने हत्या की बात कबूली


देर शाम होने पर जब परिजनों ने बंटी को फोन किया तो फोन बंद आ रहा था. इसके बाद परिजनों ने अर्जुन प्रसाद
(दोस्त)  को फोन कर बंटी के बारे में पूछा तो बंटी ने बहाने बनाने शुरू कर दिए. इसके बाद परिजनों ने रात में इसुआपुर थाना को गुमसुदगी की सूचना दी. परिवार के लोगों ने उसके दोस्तों के बारे में भी पुलिस को जानकारी  दी. जिसके बाद पुलिस ने अर्जुन प्रसाद को देर रात 12 बजे के करीब हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान अर्जुन ने हत्या की बात कबूली . फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.


यह भी पढ़े : हरिहरपुर नदी के पास मिले 2 युवकों के शव, इलाके में मचा हड़कंप