Begusarai Crime News: बेगूसराय में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आई है. यहां एक रिटायर फौजी को गोली मारकर घायल कर दिया. जानलेवा हमला करने का आरोप किसी बाहरी पर नहीं बल्कि सगे भाई और भतीजे पर लगा है. दरअसल, जमीनी विवाद में भाई और भतीजे ने मिलकर अपने ही चाचा को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोली लगने से घायल रिटायर फौजी को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां वो जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं. घटना साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा के समीप की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


घायल रिटायर फौजी की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट निवासी महेश्वर प्रसाद साह के रुप में की गई है. महेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि अपने हिस्से की पुश्तैनी जमीन को बेचना चाहते हैं, जबकि उनका भाई और भतीजा इसका विरोध कर रहा है. उसी जमीन को बेचने के लिए वह ग्राहक को जमीन दिखाने के लिए गांव आए थे. तभी भाई-भतीजे ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया और 20 लाख रंगदारी मांगने लगे. इस दौरान उन्होंने धमकी दी कि जबतक 20 लाख रुपया नहीं दोगे तब तक यह जमीन नहीं बचने देंगे. 


ये भी पढ़ें- Munger: मुंगेर के सदर अस्पताल में BJP विधायक ने काटा हंगामा, जरा सी बात पर नाराज हुए थे नेताजी


पीड़ित ने बताया कि मेरे द्वारा इसका विरोध किया तो इसी से नाराज होकर गोली मार दी. गोली रिटायर फौजी महेश्वर प्रसाद शाह के हाथ में लगी है. घायल अवस्था में रिटायर फौजी को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल लाया जहां इलाजरात है. उन्होंने यह भी बताया कि हम पूरे परिवार के गोरकी हरिद्वार में घर बनाकर रहते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि इस जमीन के खातिर मेरी पत्नी को भी हत्या कर दी थी. घायल फौजी ने बताया कि कुरहा बाजार में उनकी पुश्तैनी भूमि है, जिसे वे बेचना चाहते है. फिलहाल इस घटना के बाद साहेवपुर कमाल थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई.