Bhagalpur News: भागलपुर को जलाने की साजिश नाकाम! काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान ऐसे बिगाड़े गए हालात
Bhagalpur News: सोशल मीडिया पर लोगों ने अफवाह फैला दी थी कि मस्जिद पर भगवा झंडा फहराया गया है. जिससे मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए थे.
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में मां काली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान असमाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. असमाजिक तत्वों की ओर से दंगा भड़काने की पूरी रूपरेखा तैयार कर दी गई थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने मामले को संभाल लिया. दरअसल, मां काली प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में शामिल कुछ असमाजिक तत्वों ने मस्जिद की बगल वाली दीवार पर भगवा झंडा फहराया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मुस्लिम समाज भड़क गया और प्रतिमा विसर्जन मार्ग पर आकर हंगामा करने लगे. जिससे दोनों पक्षों में तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया.
हालांकि, शासन और प्रशासन ने त्वरित मोर्चा संभलते हुए लोगों को समझा-बुझाकर विसर्जन मार्ग को खाली कराया. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच साहिबगंज की प्रतिमा का सुबह विसर्जन कराया गया. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. मौके पर भारी संख्या में एसएसबी के जवान और स्थानीय पुलिस बल तैनात है. बता दें कि सोशल मीडिया पर लोगों ने अफवाह फैला दी थी कि मस्जिद पर भगवा झंडा फहराया गया है. जिससे मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए.
ये भी पढ़ें- Araria: 15 रुपये की उधारी लड़की को पड़ गई भारी, दुकानदार ने कर दिया बड़ा कांड!
प्रशासन ने जब इसकी जांच की तो पाया कि भगवा झंडे को मस्जिद की बगल वाली दीवार पर लहराया गया था. इसके बाद भी प्रशासन ने ऐसा करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही वीडियो वायरल करके अफवाह नहीं फैलाने की भी अपील की है.
रिपोर्ट- अश्विन कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!