Bhojpur News:  बिहार के भोजपुर जिले में आरा-पटना हाइवे पर बने कोईलवर पुल से सोन नदी में गिरे ट्रक ड्राइवर का शव बरामद हो गया है. मृतक की शिनाख्त 32 वर्षीय पिंटू यादव, पुत्र- यमुना यादव, निवासी- पटना जिला के विक्रम थाना क्षेत्र के नगहर टोला गांव के रूप में हुई है. पुल पर खनन विभाग की छापेमारी देखकर मृतक ड्रक ड्राइवर नदी में कूद गया था. जिससे नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे पुल से नीचे फेंक दिया था. रातभर ढूंढने के बाद मंगलवार (27 जून) सुबह पुलिस को उसकी लाश मिली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



दरअसल, अवैध बालू खनन के खिलाफ खनन विभाग कार्रवाई कर रहा था. इस दौरान यह हादसा हुआ. अवैध बालू खनन के खिलाफ खनन विभाग की चेकिंग से अफरा-तफरी मच गई और एक ड्राइवर संदेहास्पद स्थिति में पुल के नीचे गिर गया. वहीं इस घटना के बाद ट्रक चालकों और स्वजनों में आक्रोश भड़क उठा. मृतक के परिजनों ने खनन विभाग के जवानों पर पुल से नीचे धक्का देकर फेंकने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों के साथ ट्रक चालकों ने कोईलवर सिक्स लेन पुल को जाम कर दिया.


ये भी पढ़ें- बिहार में कोल्ड ड्रिंक के केन से बम बनाने लगे डकैत! पुलिस ने किया डराने वाला खुलासा


सड़क जाम किए जाने के कारण पुल पर परिचालन अवरूद्ध हो गया है. पुल पर सारे ट्रक सारी रात खड़े रहे. सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. एक ट्रक चालकों ने बताया कि जब खनन विभाग वालों ने उसे पकड़ने को दौड़ाया, तभी वह अपनी जान बचाने और जेल जाने के डर से ट्रक से उतरकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर भाग रहा था. पुलिस के जवान द्वारा उसे पकड़ने की कोशिश की गई. ठीक उसी दौरान उनके हाथों से धक्का लगने से वह पुल से नीचे नदी में जा गिरा. 


ये भी पढ़ें- पति पर क्या बीत रही होगी! डायन बताकर उसके सामने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला


इस घटना पर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा जा रहा है. इस दौरान आक्रोशित ट्रकों के चालकों ने दोनों लेन पर गाड़ियों को रोककर आवागमन बाधित कर दिया है. कई गाड़ियों के हवा को भी खोल दिया गया है. उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर पुल से कैसे गिरा? यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.