Bettiah News: बिहार की बेतिया पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की चरस के साथ एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 10 किलोग्राम से ज्यादा चरस बरामद की गई है. दोनों को इंडो-नेपाल बार्डर के पास से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, इस चरस की खेप को देश के दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में भेजने की योजना थी, लेकिन पुलिस ने तस्करों की इस योजना को असफल कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि बेतिया एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सुचना मिली थी एक महिला 10 किलोग्राम से ज्यादा चरस के साथ बार्डर पार करने वाले हैं. पुलिस ने सिकटा थाना अंतर्गत जय सिंह पुर गांव के तरफ जाल बिछाया. तभी एक बाइक पर एक महिला और एक पुरुष आते दिखाई दिए. पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो उनके पास से 20 पैकेट चरस बरामद हुआ. जिसका वजन 10 किलो 200 ग्राम था. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार की गई महिला नेपाल की रहने वाली है. वहीं पुरुष पूर्वी चम्पारण का रहने वाला है.


ये भी पढ़ें- हाय रे गरीबी! कर्ज से परेशान होकर एक परिवार के 5 लोगों ने खाया सल्फास


पुलिस के मुताबिक, युवती का नाम सरिता देवी है, जो पोखरिया परसा नेपाल की रहने वाली है. वहीं पुरुष का नाम अफजल मियां है, जो पूर्वी चम्पारण का रहने वाला है. पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया है. यह चरस खेफ देश के महानगर मुंबई और दिल्ली जाने वाला था. बेतिया पुलिस ने ड्रग माफियाओ के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. पुलिस की इस कार्यवाही ड्रग माफियाओ में हड़कंप मच गया है.


रिपोर्ट- धनंजय द्विवेदी


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!