Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अपराध चरम पर है. इस सब के बीच प्रदेश के गोपालगंज में शनिवार को एक मासूम छात्र की हॉस्टल में हत्या हो जाती है. इसके बाद हंगामा बढ़ता है. बता दें कि इस मामले में अब पुलिस ने जो खुलासा किया है उसे सुनकर सभी सन्न रह गए हैं. दरअसल गोपालगंज के फुलवरिया के मजीरवा कला स्थित एक हॉस्टल जिसका नाम न्यू ज्ञानलोक कंपटीशन हॉस्टल है वहां इस मासूम की हत्या कर दी गई जिसका नाम आर्यन कुमार बताया गया है. बता दें कि आर्यन कुमार गोपालगंज के ही भोरे के कुशहर निवासी देवेन्द्र सिंह का इकलौता पुत्र बताया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस ने आर्यन की हत्या को लेकर जो खुलासा किया है उसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस की तरफ से इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आर्यन के साथ पढ़नेवाले एक सहपाठी को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पुलिस बता रही है कि आर्यन की हत्या जिस वक्त छत पर की गई उसके बाद एक स्कूल का छात्र उसी छत की सीढ़ियों से नीचे जाते हुए सीसीटीवी में नजर आया. 


ये भी पढ़ें- Bhojpuri Song: हंगामा मचाने आया रितेश पांडे का भोले बाबा का भजन 'तेरे नाम से ओ भोले'


पुलिस को शनिवार की सुबह यह सूचना मिली थी कि फुलवरिया के न्यू ज्ञानलोक कंपटीशन हॉस्टल में एक छात्र आर्यन कुमार को सिर में गंभीर चोट आई है. उसके गले पर भी चोट के निशान के साथ आसपास खून बिखरा पड़ा था. ऐसे में पुलिस ने इस मामले को हत्या मानते हुए स्कूल परिसर के उस पूरे इलाके को सील कर दिया. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू हुई. जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. 


ऐसे में सीसीटीव में आर्यन क्लास के वक्त छत पर जाता हुआ नजर आया. उसके कुछ देर बाद ही एक और छात्र भी सीढ़ियों से ऊपर जाता हुआ दिखा. उसके बाद छत से एक ही छात्र के वापस आने का फुटेज नजर आया. पुलिस ने गिरफ्तार नाबालिग से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आरोपी नाबालिग के पास से पुलिस ने खून से सने कपड़े भी जब्त किए हैं.