Crime News: पटना-बक्सर फोरलेन के कुल्हड़िया स्थित टोल प्लाजा पर हरियाणा के बाउंसरों ने मौत का ऐसा तांडव मचाया की पीट-पीटकर एक टोल कर्मी की जान ले ली. वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि टोल कर्मी पर 50 रुपए चुराने का इल्जाम था. मृतक टोल कर्मी यूपी के गोंडा जिले का बताया जा रहा है. जिसपर चोरी का इल्जाम लगाकर हरियाणा के बाउंसरों ने उसे बड़ी बेदर्दी से पीटा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि इस पिटाई में टोल कर्मी अधमरा हो गया था. इसके बाद वह अपने गांव चला गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसका वीडियो भी तेजी से यूट्यूब पर वायरल होता रहा. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाउंसरों ने टोल कर्मी की पिटाई केवल 50 रुपए की चोरी के आरोप की वजह से कर दी. हालांकि इसमें यह भी दिख रहा है कि टोल कर्मी उन सबको पैसे वापस कर देता है. इसके बाद उसे यहां से निकाल दिया जाता है. 


पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. टोल कर्मी यूपी के गोंडा जिले के कटरा बाजार थाने के मनिकापुर निवासी सूर्य नारायण सिंह का पुत्र बलवंत सिंह बाताया जा रहा है जो कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर नौकरी करता था. टोल प्लाजा पर उसके ऊपर पैसे की चोरी का इल्जाम लगाया गया और फिर कार्यालय के अंदर कंपनी के बाउंसरों के द्वारा खूब पीटा गया. उसके बाद वहां भीड़ जुटने लगी तो बाउंसर उसे लेकर पास ही एक होटल के कमरे पर गए जहां कंपनी का मैनेजर रहता था. वहां होटल के छत पर भी बाउंसरों ने उसकी पिटाई की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 


ये भी पढ़ें- कौन हैं ‘ऑपरेशन मैन’ IPS रवि सिन्हा, जिनकी जन्मभूमि है बिहार, बनाए गए RAW के नए चीफ


बता दें कि आसपास के लोग कह रहे हैं कि बलवंत बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन करता था इस वजह से उसपर चोरी का इल्जाम लगाया गया और उसकी पिटाई कर दी गई. फिर जब मारपीट के बाद बलवंत अधमरा हो गया तो उसे गोंडा जानेवाली ट्रेन में डाल दिया गया. वह इसी हालत में किसी तरह गोंडा पहुंचा जहां आरपीएफ की तरफ से उसे अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करा दिया गया. यहं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 


बता दें कि बलवंत की मौत की खबर के बाद यहां टोल प्लाजा पर हंगामा मच गया. इसके बाद वहां काम कर रहे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सभी कर्मी वहां से फरार हो गए. पुलिस की मानें तो वहां टोल प्लाजा पर छापेमारी की गई थी लेकिन वहां मैनेजर के साथ टोल का कोई कर्मचारी नहीं मिला. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.