Bihar: सुशासन बाबू के राज में छेड़खानी का विरोध करने पर मनचले ने बुरी तरह पीटा, पटना में महिला IPL खिलाड़ी से बदतमीजी
लड़की जब लाइब्रेरी से अपने घर को जा रही थी, तभी एक युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगा. लड़की ने जब उसका विरोध किया तो उसने बुरी तरह से पिटाई कर दी.
Muzaffarpur News: बिहार में सुशासन बाबू के राज में अपराधियों के हौंसले इतने बढ़े हुए हैं कि कहीं भी किसी को भी अपना शिकार बना लेते हैं. पुलिस जबतक पहुंचती हैं, बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. मुजफ्फरपुर में भी कुछ मनचलों ने कानून व्यवस्था को धता बताते हुए पहले एक लड़की से छेड़छाड़ की और बाद में उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. पूरा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है.
यहां एक लड़की जब लाइब्रेरी से अपने घर को जा रही थी, तभी एक युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगा. लड़की ने जब उसका विरोध किया तो उसने बुरी तरह से पिटाई कर दी. युवती बुरी तरह घायल हो गई. जिसके बाद शहर के एक अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा है. वहीं युवती ने सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है.
ये भी पढ़ें- संपत्ति के लिए सौतेली मां का काटा गला, बहन पर भी किया हमला, हालत गंभीर
बिहार की राजधानी पटना में भी मनचलों के हौंसले के काफी बुलंद हैं. यहां एक छात्रा को जबरन कार में बैठाने की कोशिश की गई. यह घटना पटना के केंद्रीय विद्यालय के ठीक सामने की गई. घटना के बाद से छात्रा काफी डरी हुई है. छात्रा कंकड़बाग में स्थित एक शिक्षण संस्थान से पढ़ाई करके लौट रही थी. रास्ते में एक मनचले ने उसे ड्रॉप कर देने को कहा. छात्रा ने जब मना कर दिया तो उसने छात्रा को जबरन अपनी कार में खींचने का प्रयास किया. हालांकि छात्रा ने बहादुरी दिखाई और उसे धक्का देकर दूर भागी. छात्रा के परिजनों ने पत्रकार नगर थाना में केस दर्ज कराया है. आरोपी अभी भी फरार है.
ये भी पढ़ें- Bihar: शादीशुदा प्रेमिका के पति को भेज दी प्राइवेट फोटो, फिर जो हुआ...
वहीं हाजीपुर में मनचलों ने एक छात्रा के साथ ना सिर्फ छेड़खानी की कोशिश की बल्कि विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी थी. घटना 8 जून की शाम की है. जब 15 वर्षीय छात्रा कोचिंग से पढ़कर लौट रही थी, मनचलों ने रास्ते में रोककर छेड़खानी की कोशिश की. जबरदस्ती करने के दौरान जब लड़की ने विरोध किया तो पीट-पीटकर मार डाला. ये घटना हाजीपुर के करताहा थाना क्षेत्र में हुई थी. दूसरी लड़की किसी तरह भाग कर घर पहुंची थी और परिजनों को घटना की जानकारी दी थी.