Bihar Murder: भोजपुर में जहरीला सुई देने से युवक की मौत, परिजनों ने गांव के ही व्यक्ति पर लगाया मारने का आरोप
Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के वेरडे टोला गांव में आज सुबह जहरीला सुई देने से युवक की मौत हो गई. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के वेरडे टोला गांव में आज सुबह जहरीला सुई देने से युवक की मौत हो गई. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. वहीं परिजन द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति पर जहरीला सुई देकर मारने का आरोप लगाया जा रहा है.
मृतक व्यक्ति पेशे से था मजदूर
जानकारी के अनुसार, मृतक धनगाई थाना क्षेत्र के बोधा टोला गांव वार्ड नंबर एक निवासी स्व. भुवनेश्वर चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है और वह पेशे से मजदूर था. इधर मृतक के चाचा चंद्रमा चौधरी ने बताया कि गांव के मौरही टोला निवासी जितेंद्र सिंह उनके गांव में ही मुर्गी फार्म खोल है. जिसको लेकर सुबह करीब आठ बजे उनके घर पर आया और उनके भतीजे चंदन कुमार को आलू पटाने के लिए अपने साथ ले गया.
इसके बाद करीब दस बजे फोन कर उसने उन्हें सूचना दी के उसकी मौत हो गई है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वेरडे टोला गांव स्थित एक घर के दरवाजे पर मृत अवस्था में पड़ा है. जब परिजनों ने उसे देखा तो उसके गर्दन के सुई देने का निशान था. जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.
यह भी पढ़ें- Fake Joining Letter: बिहार में शिक्षक बहाली की आड़ में हो रहा है फर्जीवाड़ा? जानिए मामला
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा
सूचना मिलने ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं दूसरी ओर मृतक के चाचा चंद्रमा चौधरी ने मौरही टोला गांव निवासी जितेंद्र सिंह पर जहरीला सुई देकर अपने भतीजे को करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
इनपुट- मनिष कुमार सिंह
यह भी पढ़ें- CM नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट हुआ पूरा, नवादा में गंगाजल आपूर्ति योजना का आज करेंगे लोकार्पण